प्रधानमंत्री मोदी ने स्क्वैश विश्व कप जीतने पर भारतीय टीम को दी बधाई, कहा- यह जीत युवाओं के बीच खेल की लोकप्रियता को बढ़ाएगी

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एसडीएटी स्क्वैश विश्व कप 2025 में अपना पहला विश्व कप खिताब जीतकर इतिहास रचने वाली भारतीय स्क्वैश टीम को बधाई दी। सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री ने जोशना चिनप्पा, अभय सिंह, वेलवन सेंथिल कुमार और अनाहत सिंह की चौकड़ी की 'जबरदस्त लगन और दृढ़ संकल्प' के लिए तारीफ करते हुए कहा कि उनकी सफलता ने पूरे देश को गौरवान्वित किया है। प्रधानमंत्री ने भारतीय खेल पर इस ऐतिहासिक उपलब्धि के व्यापक प्रभाव पर बल देते हुए कहा, "यह जीत हमारे युवाओं के बीच स्क्वैश की लोकप्रियता को भी बढ़ाएगी।" 

उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम ने रविवार शाम चेन्नई में हुए फाइनल मुकाबले में हांगकांग को 3-0 से हराकर भारत ने पहली बार स्क्वैश विश्व कप जीता था। जोशना चिनप्पा ने दुनिया की 37वें नंबर की खिलाड़ी ली का यी को 3-1 से हराकर भारत को विजयी शुरुआत दी, जबकि भारत के शीर्ष रैंक वाले पुरुष स्क्वैश खिलाड़ी, दुनिया के 29वें नंबर के अभय सिंह ने एलेक्स लाउ को 3-0 से हराया। 17 साल की अनाहत सिंह ने टोमैटो हो को 3-0 से हराकर भारत के पक्ष में मैच खत्म किया। 

संबंधित समाचार