Ekaaki : बर्थडे पर यूट्यूबर आशीष चंचलानी ने की खास स्क्रीनिंग, बॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियों ने की शिरकत
मुंबई। डिजिटल मनोरंजन की दुनिया में सबसे बड़े और प्रमुख नामों में से एक, आशीष चंचलानी ने अपने जन्मदिन का जश्न मनाते हुए सीरीज एकाकी की एक खास स्क्रीनिंग आयोजित की, जिसमें दूसरा एपिसोड भी रिलीज़ किया गया। आशी चंचलानी इन दिनों अपनी ज़िंदगी के सबसे खास पलों का आनंद ले रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी सीरीज़ एकाकी के साथ निर्देशन में डेब्यू किया है। शो ने शुरुआत से ही खूब चर्चा बटोरी है।
यह शाम एक स्टार-स्टडेड इवेंट में बदल गई, जहां कई मशहूर हस्तियों ने शिरकत की। बॉलीवुड और डिजिटल जगत के कई बड़े नाम आशीष के इस खास मौके का हिस्सा बनने पहुंचे। अर्जुन कपूर, अरहान खान, नील नितिन मुकेश, समय रैना, ज़ीशान सिद्धीक़ी, आरजे महविश, एली अवराम, प्रज्ञा जायसवाल, रणवीर अल्लाहबादिया, बियूनिक, अर्जुन कानूंगो और कार्ला डेनी, आवेज़ दरबार, नगमा मिराजकर, आयुष मेहरा, कैरीमिनाटी, जस्टनीलथिंग्स, हर्ष बेनीवाल, चाँदनी मिमिक और यशराज मुखाते सहित कई अन्य प्रसिद्ध चेहरे इस खास स्क्रीनिंग में शामिल हुए।
अपने सबसे बड़े और महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट एकाकी में आशीष ने लेखक, निर्देशक, निर्माता और अभिनेता इन चारों भूमिकाओं को निभाते हुए अपनी पूरी रचनात्मक दृष्टि को साकार किया है।एकाकी एक मज़बूत क्रिएटिव टीम का संगम है, जिसका नेतृत्व ख़ुद आशीष चंचलानी कर रहे हैं।
कुणाल छाबरिया को-प्रोड्यूसर की भूमिका में हैं, जबकि आकाश दोडेजा पैरेलल लीड निभा रहे हैं। जशन सिरवानी एक्सिक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं, और तनिष सिरवानी शो की क्रिएटिव डायरेक्शन संभाल रहे हैं। ग्रिशिम नवानी ने स्क्रीनप्ले को लिखा है, और रितेश सधवानी लाइन प्रोड्यूसर के तौर पर प्रोजेक्ट को सहयोग दे रहे हैं। एकाकी का पहला एपिसोड 27 नवंबर को और दूसरा एपिसोड आठ दिसंबर को एसीवी स्टूडियोज़ के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया है।
ये भी पढ़े :
बॉलीवुड के सबसे स्टाइलिश एक्टर है शाहरुख खान, न्यूयॉर्क टाइम्स की लिस्ट में बनाई जगह
सोर्स : (वार्ता)
