Seoul Global Movie Awards: दक्षिण कोरिया में पहली बार भारतीय फिल्म का कमाल, शांतनु माहेश्वरी की लव इन वियतनाम ने जीता दो अवार्ड 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

दिल्ली। "लव इन वियतनाम" ने सियोल ग्लोबल मूवी अवार्ड्स 2025 में दो पुरस्कार जीते। इसमें "गंगूबाई काठियावाड़ी" से प्रसिद्ध शांतनु माहेश्वरी और "टीकू वेड्स शेरू" में अभिनय के लिए जानी जाने वाली अवनीत कौर ने अभिनय किया है। इंडो-वियतनामी रोमांटिक ड्रामा फिल्म 12 सितंबर को भारत में रिलीज हुई, जिसके बाद यह आठ दिसंबर को कोरिया में भी रिलीज हुई। 

राहत शाह काजमी द्वारा निर्देशित यह फिल्म हिंदी सिनेमा में भारत-वियतनाम के पहले सहयोग का प्रतीक है। एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, फिल्म को एशिया की सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला और निर्देशक काजमी ने एशिया के सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार जीता। यह दक्षिण कोरिया में पहली बार किसी भारतीय फिल्म और फिल्मकार द्वारा दोनों पुरस्कार जीतने का रिकॉर्ड है। यह कार्यक्रम 10 दिसंबर को आयोजित किया गया था। 


काजमी ने एक बयान में कहा, "दक्षिण कोरिया से मिला यह सम्मान मेरे लिए बहुत मायने रखता है। यह साबित करता है कि अगर किसी कहानी को ईमानदारी से बताया जाए, तो वह दुनिया भर में लोगों के दिलों को छू सकती है।" माहेश्वरी ने कहा, "दक्षिण कोरिया में दर्शकों को रोते, ताली बजाते और हमारी फिल्म से इतनी गहराई से जुड़ते देखना अविस्मरणीय है। उनके प्यार ने सचमुच मेरे दिल को छू लिया है।

ये भी पढ़े : 
Pawan Singh New Song: पावर स्टार पवन सिंह का नया गाना रिलीज़, खुशी कक्कड़ की दमदार आवाज़ जीत रही दर्शकों का दिल 

सोर्स : (भाषा)

संबंधित समाचार