अयोध्या में बनेगा ग्रीनफील्ड टाउनशिप: मॉडर्न सुविधाओं से होगी लैस, पहले चरण की आवंटन प्रक्रिया पूरी

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अयोध्या, अमृत विचार: अयोध्या में तैयार की जा रही सबसे बड़ी आवासीय योजना ग्रीन फील्ड टाउनशिप को लेकर कार्रवाई तेज है। यह आधुनिकतम सुविधाओं से लैस होगी। इसके दूसरे चरण में किसानों से लगभग 700 एकड़ जमीन लिए जाने की कार्रवाई जल्द शुरू होगी। भूमि अध्याप्ति विभाग ने इसके लिए जमीनों का अंश निर्धारण का काम पूरा कर लिया है। इस पर आपत्तियों का निस्तारण किया जा रहा है।

वर्ष 2020 में अयोध्या के श्री राम मंदिर से लगभग साढ़े चार किमी. दूर पूरब सरयू के तट पर उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद ने सबसे बड़ी आवासीय योजना ग्रीन फील्ड टाउनशिप बनाने की घोषणा की थी। इसका कुल क्षेत्रफल 1407 एकड़ प्रस्तावित किया गया था।

इसमें पहले चरण के लगभग 645 एकड़ जमीन लिया जाना प्रस्तावित था।इसमें भी पार्ट बनाए गए थे। प्रथम चरण पार्ट एक और प्रथम चरण पार्ट दो। वर्ष 2024 के फरवरी तक पहले चरण की लगभग 450 एकड़ जमीन ली जा चुकी थी। वर्तमान समय तक पहले चरण की लगभग पूरी जमीन किसानों से ली जा चुकी है।

अब दूसरे चरण में ली जाने वाली लगभग 762 एकड़ जमीन को लेकर कार्रवाई तेज कर दी गई है। परिषद ने इसके लिए भूमि विकास, गृहस्थान एवं बाजार योजना के लिए 17 अक्टूबर 2020 को गजट कराया था। भूमि अध्याप्ति विभाग ने मांझा तिहुरा क्षेत्र में दूसरे चरण की ज्यादातर जमीनों का अंश निर्धारण करके धारा 28 का प्रकाशन कर दिया है। 

अंश निर्धारण की त्रुटियों को लेकर किसानों से आपत्तियां मांगी गई हैं। 18 दिसबंर तक आपत्तियां ग्रीन फील्ड के आवास विकास कार्यालय में इसे लिया जा रहा है। आपत्तियों के निस्तारण के बाद अगला चरण शुरू होगा। इसके तहत दूसरे चरण की जमीन के लिए किसानों से उनकी जमीनों की रजिस्ट्री कराई जाएगी। जिन जमीनों की रजिस्ट्री नहीं होगी, उनके अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

टाउनशिप योजना का विस्तार

-इस दौरान अयोध्या की सबसे बड़ी आवासीय योजना ग्रीन फील्ड टाउनशिप का विस्तार कर दिया गया है। वर्ष 2020 में घोषित टाउनशिप में 1407 एकड़ क्षेत्रफल रखा गया था। इसके बाद इसको बढ़ाकर लगभग 1800 एकड़ क्षेत्रफल तक कर दिया गया है। लगभग 400 एकड़ में इसे विस्तारित किया गया।

पहले चरण की जमीनों का शुरू हो चुका आवंटन

-उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद ने पहले चरण में ली गई जमीनों का आवंटन शुरू कर दिया है। अब तक दो चरणों में इसमें आवंटन किया गया। पहले चरण में मठों के साथ गैर प्रदेशों से मांगी गई जमीनों का आवंटन किया गया। इसके बाद दूसरे चरण में 312 प्लाटों के लिए पंजीकरण खोला गया। पंजीकरण समाप्त होने के बाद लाटरी से इन प्लाटों का आवंटन कर दिया गया। माह सितंबर में हुई कार्रवाई में कुल 300 प्लाटों की बिक्री की गई थी।

आवासीय योजना ग्रीन फील्ड टाउनशिप के दूसरे चरण की लगभग 700 एकड़ जमीन की कार्रवाई चल रही है। यह कार्य भूमि अध्याप्ति विभाग कर रहा है। पहले चरण की लगभग सभी जमीन ली जा चुकी है। दूसरे चरण की जमीन लिए जाने के बाद इस पर कार्रवाई शुरू की जाएगी।-इं. अमन त्यागी, अधिशासी अभियंता, आवास विकास।

आवासीय ग्रीन फाल्ट टाउनशिप के लिए तिंहुरा माझा में जमीनों का अंश निर्धारण कर दिया गया है। इसके अंश निर्धारण और अभिलेखीय त्रुटि को लेकर दावे आपत्तियों की सुनवाई की जा रही है। धारा 28 का प्रकाशन कर दिया गया है। अब इसके बाद भू-स्वामियों से जमीन की रजिस्ट्री कराई जाएगी। जिन जमीनों की रजिस्ट्री नहीं होगी। उनके अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू होगी।-कौशल किशोर, अपर जिलाधिकारी (भूमि अध्याप्ति),अयोध्या।

ये भी पढ़े : 
योगी मॉडल दे रहा महिलाओं को नई उड़ान : दीन दयाल अंत्योदय योजना से चला रहीं कुटीर उद्योग, कर रहीं अगरबत्ती निर्माण

सोर्स : अयोध्या कार्यालय

संबंधित समाचार