शामली में पुलिस से मुठभेड़, 50 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी ढेर

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के शामली जिले के थानाभवन क्षेत्र में पुलिस के साथ मुठभेड़ में 50 हजार रुपये का इनामी कुख्यात अपराधी मारा गया। पुलिस अधीक्षक एन. पी. सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि सोमवार रात पुलिस को सूचना मिली थी कि थानाभवन क्षेत्र के भेसानी गांव में एक ईंट भट्टे के पास स्थित झोपड़ी में छह बदमाश छिपे हुए हैं जिसके बाद पुलिस ने एक अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पूरे इलाके को घेर लिया, जिसके बाद बदमाशों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में समय दीन उर्फ समा (35) नामक अपराधी मारा गया, जबकि अन्य पांच बदमाश फरार हो गए।

सिंह के अनुसार, समय दीन एक वांछित अपराधी था। शामली जिले में उसके खिलाफ डकैती और हत्या समेत कुल 23 मुकदमे दर्ज हैं। उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कर्नाटक पुलिस को भी उसकी तलाश थी और वह पश्चिमी उत्तर प्रदेश तथा कर्नाटक दोनों जगह अपराधिक गतिविधियों में सक्रिय था। उन्होंने बताया कि फरार बदमाशों की तलाश की जा रही है। 

संबंधित समाचार