Bareilly: लोन दिलाने के नाम पर तीन लाख ठगे, एसएसपी के आदेश पर FIR
बरेली, अमृत विचार। फाइनेंस कंपनी ने लोन दिलाने के बहाने युवक से तीन लाख रुपये ले लिए। जब लोन नहीं हुआ तो युवक ने विरोध किया तो जल्द ही उसके खाते में पैसे ट्रांसफर करने का आश्वासन दिया, लेकिन पैसे नहीं दिए। एसएसपी के आदेश पर थाना इज्ज्तनगर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
आशुतोष सिटी निवासी गुरुदेव कुमार ने बताया कि उसका संपर्क इथीरियल पीपल ओरिएंटेड प्रालि फाइनेंस के डायरेक्टर नयना माहिदा मनहार सिन्हा और राजेश अवे सिन्हा चावादा से उनके आफिस, 101 प्रथम तल इंदिरा काॅम्प्लेक्स इंदिरा सर्किल माझलपुर रोड, बडोदरा पर फाइनेंस करने पर बात हुई। इन लोगों ने बताया कि एमएसएमई के तहत फर्म बना लो, प्रोजेक्ट रिपोर्ट व चालू खाता खुलवा लो तो हमारी कंपनी आपको फाइनेंस कर देगी। जिसके बाद उसने एक लाख रुपये खर्च करके सभी पत्रावली तैयार कर ली।
इसके बाद कंपनी के लोगों ने मौके पर आकर सर्वे भी करके लोन ओके करा दिया। आरोप है कि इसके बाद नैयना माहिदा का फोन आया और बताया कि आपका लोन मंजूर हो गया, आप हमारे खाते में तीन लाख रुपये ट्रांसफर कर दो। जिसके 24 घंटे बाद आपके खाते में पेमेंट आ जाएगी। उसके बाद उसने 3 लाख रुपये उसके खाते में डाल दिए, लेकिन उसके कई दिन बाद भी फाइनेंस कंपनी ने पेमेंट नहीं डाला। कई बार फोन करने पर उसे आश्वासन दिया जाने लगा कि जल्द ही आपके खाते में पैसा आ जाएगा, लेकिन पैसा नहीं आया, बल्कि दोनों ने उसका फोन उठाना भी बंद कर दिया। पीड़ित ने एसएसपी से मामले की शिकायत की। जिसके बाद एसएसपी अनुराग आर्य के आदेश पर डायरेक्टर नयना माहिदा मनहार सिन्हा, डाॅ. राजेश अवे सिन्हा चावादा के खिलाफ इज्जतनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
