सैयद मुश्ताक अली ट्राफी : यशस्वी जायसवाल का शतक, मुंबई ने हरियाणा को चार विकेट से हराया

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अंबी। यशस्वी जायसवाल (101) और सरफराज खान (64) की आतिशी बल्लेबाजी की बदौलत मुम्बई ने रविवार को सैयद मुश्ताक अली ग्रुप ए मुकाबले में हरियाणा को 15 गेंदे शेष रहते चार विकेट से शिकस्त दी। आज यहां मुम्बई ने टॉस जीतकर कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी हरियाणा ने निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट पर 234 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। 

अर्श राणा और कप्तान अंकित कुमार की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए हरियाणा के लिए पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े। सातवें ओवर में साईराज पाटिल ने अर्श राणा (26) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये निशांत सिंधु ने अंकित कुमार के साथ दूसरे विकेट के लिए 110 रनों की साझेदारी की। 

15वें ओवर में साईराज पाटिल ने शतक बनाने की ओर अग्रसर अंकित कुमार को अपना शिकार बना लिया। अंकित कुमार ने 42 गेंदों में 10 चौके और छह छक्के उड़ाते हुए 89 रनों की पारी खेली। 19वें ओवर में सामंत जाखड़ (31) रिटायर्ड आउट हुये। निशांत सिंधु ने चार चौके और तीन छक्के लगाते हुए नाबाद 63 रन बनाये। 

सुमित कुमार चार चौके लगाकर 16 रन पर नाबाद रहे। इसके बाद 235 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुम्बई के लिए यशस्वी जायसवाल और अजिंक्य रहाणे की जोड़ी आतिशी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 3.1 ओवर में अभी 53 रन जोड़े थे कि इशांत भारद्वाज ने अजिंक्य रहाणे 10 गेंदों में (21) को अपना शिकार बना लिया। 

इसके बाद बल्लेबाजी करने आये सरफराज खान ने यशस्वी जायसवाल के साथ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 9.2 ओवर में स्कोर 141 पहुंचा दिया। अमित राणा ने सरफराज खान को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा। सरफराज खा ने 25 गेंदों में नौ चौके और तीन छक्के लगाते हुए 64 रन बनाये। अंगकृष रघुवंशी (सात), सूर्यांश शेडगे (13) और शार्दुल ठाकुर (दो) रन बनाकर आउट हुये। 

मुम्बई का छठा विकेट18वें ओवर की पहली गेंद पर यशस्वी जायसवाल के रूप में उस समय गिरा जब मुम्बई ने 228 रन बना लिये थे और वह जीत के बेहद करीब थी। जायसवाल ने 50 गेंदों में 16 चौके और एक छक्का उड़ाते हुए (101) रन बनाये। मुम्बई ने 17.3 ओवर में छह विकेट पर 238 रन बनाकर मुकाबला चार विकेट से जीत लिया। हरियाणा के लिए सामंत जाखड़ ने दो विकेट लिये। अंशुल कम्बोज, इशांत भारद्वाज, सुमित कुमार और अमित राणा ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया। 

संबंधित समाचार