नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मोदी ने आस्ट्रेलिया में यहूदी लोगों पर हुये हमले की निंदा की

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित बोंडी बीच पर त्योहार मना रहे यहूदी लोगों पर हुये हमले की निंदा करते हुये देशवासियों की तरफ से गहरी संवेदना प्रकट की है। पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर अपने एक पोस्ट में लिखा, "ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित बोंडी बीच पर आज हुए भयानक आतंकवादी हमले की मैं कड़ी निंदा करता हूं, जिसमें यहूदी त्योहार हनुक्का के पहले दिन जश्न मना रहे लोगों को निशाना बनाया गया।" 

उन्होंने कहा, "मैं भारत के लोगों की तरफ से उन परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। हम दुख की इस घड़ी में ऑस्ट्रेलिया के लोगों के साथ खड़े हैं। भारत आतंकवाद के प्रति ज़ीरो टॉलरेंस रखता है और आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों के खिलाफ लड़ाई का समर्थन करता है।" 

यह भी पढ़ें : सिडनी : बोंडी बीच पर गोलीबारी में 12 लोग मारे गये, दो पुलिसकर्मियों समेत 10 घायल

 

संबंधित समाचार