कानपुर : मेट्रो को ऊर्जा मंत्रालय का प्रतिष्ठित पुरस्कार मिला

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

कार्यालय संवाददाता, कानपुर, अमृत विचार : कानपुर मेट्रो ने ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में राष्ट्रीय उपलब्धि दर्ज की। ऊर्जा दक्षता के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए रविवार को आईआईटी कानपुर मेट्रो स्टेशन को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की उपस्थिति में सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट प्रदान किया गया। दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस समारोह के दौरान केंद्रीय विद्युत और आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार को यह पुरस्कार दिया। 

राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार ऊर्जा मंत्रालय के अधीन ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (बीईई) द्वारा प्रदान किए जाते हैं। इससे पूर्व वर्ष 2019 एवं 2021 में यूपीएमआरसी के लखनऊ मेट्रो को मेट्रो रेलवे सेक्टर में प्रथम पुरस्कार एवं सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट से सम्मानित किया जा चुका है। कानपुर मेट्रो के आईआईटी कानपुर  स्टेशन को यह पुरस्कार मेट्रो परिचालन के दौरान ऊर्जा खपत में कमी लाने और सर्वश्रेष्ठ ऊर्जा दक्ष प्रयासों के लिए दिया गया है। 

उन्होंने बताया कि 24 शहरों में संचालित सभी मेट्रो प्रणालियों में यूपीएमआरसी की एलीवेटेड स्टेशनों की प्रति किलोमीटर ऊर्जा खपत सबसे कम है। यूपीएमआरसी देश की पहली मेट्रो प्रणाली है, जिसे अपने मेट्रो नेटवर्क के सभी स्टेशनों के लिए इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (आइजीबीसी) की सर्वोच्च प्लेटिनम रेटिंग प्राप्त हुई है। बताया कि उत्तर प्रदेश मेट्रो ने ऊर्जा खपत में लगभग 39 प्रतिशत की कमी की है, जिससे प्रतिवर्ष लगभग 70 लाख यूनिट बिजली की बचत यानी लगभग 5 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष की बचत हो रही है।

संबंधित समाचार