Moradabad: रविवार को कटौती बनी परंपरा, शहर के कई इलाकों में घंटों गुल रही बिजली

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। बिजली विभाग में रविवार के दिन आपूर्ति गुल होना अब परंपरागत होता जा रहा है। शहर के कई इलाकों में सुबह से दोपहर तक घंटों बिजली आपूर्ति ठप रही। दो बजे बाद सुचारू हुई बिजली आपूर्ति शाम तक हर आधे घंटे बाद आती जाती रही। बिजली आपूर्ति की इस दशा के बारे में जानकारी के फोन मिला रहे उपभोक्ताओं का बिजली कर्मचारियों ने फोन तक उठाना जरूरी नहीं समझा। जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

नवीन नगर,अवंतिका,हिमगिरी,कमिश्नर कैंप कार्यालय चक्कर की मिलक,जिगर कॉलोनी और दौलत बाग क्षेत्रों में सुबह करीब 8 बजे से बिजली आपूर्ति गुल हो गई, जो दोपहर एक बजे तक बहाल नहीं हो सकी। वहीं भूढ़े का चौराहा, ईदगाह रोड और आदर्श नगर कॉलोनी में ट्रांसफार्मर में फाल्ट होने के कारण रात 12 बजे से सुबह 4 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही।लंबे समय तक बिजली न होने से लोगों के घरों में इनवर्टर भी जवाब दे गए।

इनवर्टर के डिस्चार्ज होने के बाद आने वाली सिग्नल आवाजों से लोगों को बिजली की लंबी कटौती का एहसास हुआ। बिजली गुल रहने से सुबह महिलाओं की घरेलू कामकाज में दिक्कत झेलनी पड़ी।भूड़ का चौराहे के रहने हाजी अरमान ने बताया कि हर रविवार को इस तरह की बिजली कटौती आम बात हो गई है, लेकिन विभाग की ओर से न तो पूर्व सूचना दी जाती है और न ही समय पर आपूर्ति बहाल की जाती है।

संबंधित समाचार