Bareilly: पंचायत के बाद भी नहीं बनी बात, लौटी बरात, दूल्हे समेत छह पर रिपोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

कैंट/बरेली, अमृत विचार। सदर बाजार में शुक्रवार रात फेरों से पहले बरात को लेकर हुआ विवाद पंचायत के बाद भी सुलझ नहीं सका और बरात वापस लौट गई। कैंट थाना पुलिस ने दुल्हन के भाई की तहरीर पर दूल्हा समेत छह लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने दूल्हे को हिरासत में लिया था लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया।

कैंट थाना क्षेत्र निवासी युवक ने बताया कि उसने अपनी बहन की शादी प्रेमनगर थाना क्षेत्र के नई बस्ती निवासी ऋषभ से तय की थी। सगाई और लगन में पांच लाख रुपये खर्च किए थे। 12 दिसंबर की रात उसकी बहन की शादी युगवीणा में थी। बरात जब देर रात उसके दरवाजे पर पहुंची तो दूल्हे वालों ने 20 लाख नकद और ब्रेजा कार की मांग कर दी। मांग पूरी होने के बाद ही फेरे और अन्य रस्में करने की बात कही। 

उन्हें समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन वह नहीं माने और बरात वापस ले जाने की धमकी देने लगे। उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने दूल्हे समेत अन्य लोगों को हिरासत में ले लिया। देर रात तक कैंट थाने में पंचायत चलती रही, लेकिन दूल्हे वाले नहीं मानें। उसके बाद कैंट पुलिस ने दुल्हन के भाई की तहरीर पर दूल्हा ऋषभ, उसके पिता रामऔतार, मां, भाई आशीष और बहन-बहनोई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

संबंधित समाचार