Ind vs SA: लखनऊ के 'इकाना' में इंडिया-SA के बीच T20 मुकाबला...तैयारियां तेज़, ऐसे बुक हो रहे टिकट

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार: राजधानी के क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी है। अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम आगामी 17 दिसंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले की मेजबानी करेगा। यह मैच शहर में इस वर्ष का अंतिम इंटरनेशनल टी-20 माना जा रहा है, जिसे लेकर फैन्स में खासा उत्साह है।

क्रिकेट प्रेमियों का मानना है कि भारतीय टीम इस हाईवोल्टेज मुकाबले में जीत दर्ज कर लखनऊवासियों को क्रिसमस से पहले जीत का तोहफा देना चाहेगी। टी-20 सीरीज के चौथे मैच के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी 15 दिसंबर को लखनऊ पहुंचेंगे। स्टेडियम में फ्लडलाइट्स की रोशनी में 16 दिसंबर को दोनों टीमों का अभ्यास सत्र प्रस्तावित है। मैच 17 दिसंबर की शाम 7 बजे से खेला जाएगा।

मालूम हो कि इकाना स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच यह पहला टी-20 मुकाबला होगा। यूपीसीए के सीईओ अंकित चटर्जी के अनुसार स्टेडियम में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि दोनों टीमों के स्टार खिलाड़ी इस मुकाबले को रोमांचक बनाएंगे। गौरतलब है कि इससे पहले 6 अक्टूबर 2022 को दोनों देशों के बीच इकाना स्टेडियम में वनडे मुकाबला खेला गया था, जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने 9 रन से जीत दर्ज की थी।

टिकटों की ऑफलाइन बिक्री शुरू

यूपीसीए ने इस मैच के लिए ऑफलाइन टिकट बिक्री शुरू कर दी है। गोमतीनगर के एंटस मॉल, बीबीडी बैडमिंटन अकादमी, गोमतीनगर के नैनीताल मोमोज, और रिवरव्यू मॉल स्थित मोतीलाल ओसवाल के ऑफिस में टिकट उपलब्ध हैं। टिकट की कीमतें 999 रुपये से लेकर 25,000 रुपये तक रखी गई हैं। अब तक मिली जानकारी के अनुसार मुकाबले के लगभग आधे टिकट बिक चुके हैं। ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों के पास टिकट खरीदने का यह बेहतरीन मौका है।यल हो गए: पुलिस।

ये भी पढ़े : 
विधायक खेल प्रतियोगिता: कबड्डी में चौक स्टेडियम और सेवन वेंडर बने विजेता, इन खिलाड़यों ने लहराया परचम  

सोर्स : कार्यालय संवाददाता

 

संबंधित समाचार