विधायक खेल प्रतियोगिता: कबड्डी में चौक स्टेडियम और सेवन वेंडर बने विजेता, इन खिलाड़यों ने लहराया परचम
लखनऊ, अमृत विचार: युवा कल्याण और प्रान्तीय रक्षक दल की देखरेख में बुधवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में विधायक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 100 और 200 मीटर दौड़ में ओशीन ने पहला स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ में सुप्रिया और 800 मीटर में ललिता प्रथम रहीं। पुरुष वर्ग की कबड्डी में चौक स्टेडियम विजेता और आर एस स्पोर्ट्स उपविजेता बना। महिला वर्ग में सेवन वेंडर जीता। चौक स्टेडियम उपविजेता रहा।
लखनऊ मध्य विधानसभा क्षेत्र की दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, कबड्डी, भारोत्तोलन और बैडमिंटन की स्पर्धाएं हुईं। सब जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग में महिला व पुरुष खिलाड़ियों ने भाग लिया।
100 मीटर दौड़ में ओशीन प्रथम, शाक्षी दूसरा और दिव्या तीसरे स्थान पर रही।
200 मीटर दौड़ में भी ओशीन ने पहला स्थान प्राप्त किया। अनुष्का को दूसरे और एकता तीसरे स्थान पर रही।
400 मीटर दौड़ में सुप्रिया प्रथम, ललिता द्वितीय और एकता तीसरे स्थान पाया।
800 मीटर दौड़ में ललिता पहले, चांदनी दूसरे और आयुषी तीसरे स्थान पर रहीं।
लंबीकूद में साथी, सीजा और आशीर्य पहला, दूसरा व तीसरे स्थान हासिल किया। ऊंची कूद में आशीर्य प्रथम, शाक्षी द्वितीय व देविका तृतीय रहीं। शॉट पुट में ललिता को पहला, चांदनी को दूसरा और आशीर्य तीसरा स्थान मिला। जेवलिन थ्रो में आयुषी पहले, देविका दूसरे और दिव्या ने तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया।
भारोत्तोलन के पुरुष वर्ग में निखित कुमार, प्रवीर कुमार, सतपाल मौर्य, सुहेल अहमद, रोहित कुमार, सुदेश पांडेय, अभिषेक पाल, बॉबी यादव और इकबाल चंद्र ने स्वर्ण पदक जीता। महिला वर्ग में सपना, नेहा, सुनीता, साक्षी, संध्या, दीक्षा, रिमझिम और पूनम ने स्वर्ण पर कब्जा जमाया। बैडमिंटन पुरुष वर्ग के सिंगल में शिवम जोशी, बृजराज, लोनी बॉन और महिला वर्ग में ओजस्वी स्वर्ण, तो डबल्स में अपर्णा व शानवी ने स्वर्ण पदक जीते। समापन समारोह में मुख्य अतिथि रजनीश गुप्ता बॉबी ने खिलाड़ियों को मेडल, शील्ड और प्रमाणपत्र दिए। प्रतियोगिता प्रभारी युवा खेल अधिकारी आशीष मिश्रा ने बताया कि विधायक खेल प्रतियोगिता में विजेता सांसद खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अतुल कुमार सिन्हा ने आभार जताया।
ये भी पढ़े :
Lucknow Premier League : CAL ने जारी की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख, पहली बार डे-नाइट ट्रायल
सोर्स : कार्यालय संवाददाता
