UP: चार राज्यों में दबिश, 300 लोगों से पूछताछ, दो भाइयों के हत्यारे अब तक फरार
संभल, अमृत विचार। दो सगे भाइयों की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस और एसओजी की टीमें हत्यारों की तलाश में लगातार दबिश दे रही हैं। चार राज्यों में दबिश के साथ ही अब तक 300 से ज्यादा लोगों से पुलिस पूछताछ कर चुकी है लेकिन हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
बहजोई क्षेत्र के गांव मैथरा धर्मपुर निवासी अमरपाल (14) और कमल सिंह (10), पुत्र रामौतार 26 नवंबर को अपने ननिहाल तहसील गुन्नौर में थाना धनारी क्षेत्र के गांव मझोला से बरात में शामिल होने के लिए अन्य बरातियों के साथ पिकअप पर सवार होकर रवाना हुए थे। दोनों बच्चे बारात में नहीं पहुंचे परिजन और पुलिस दोनों को तलाशते रहे। इस बीच 29 नवंबर को थाना रजपुरा क्षेत्र के गांव सिंघौली कल्लू में गन्ने के खेत से बड़े भाई अमरपाल का शव बरामद हुआ। इसके बाद 12 दिसंबर को थाना धनारी क्षेत्र के गांव भकरौली स्थित तालाब से कमल सिंह का शव सड़ी-गली हालत में मिला।
परिजनों का कहना है कि रिश्ते के मौसेरे भाई धर्मवीर पुत्र नेत्रपाल, निवासी गांव सरैरा, थाना उघैती, जनपद बदायूं ने दोनों बच्चों को अगवा कर उनकी हत्या की है। आरोप लगाया कि रास्ते में धर्मवीर ने बाइक पर बैठाने के बहाने अमरपाल व कमल सिंह को पिकअप से उतार लिया और फिर उनकी जान ले ली। पुलिस के अनुसार आरोपी धर्मवीर चंदौसी स्थित एक संस्थान से डी-फार्मा की पढ़ाई कर रहा था और एक मेडिकल स्टोर पर भी काम करता था। गांव मझोला में उसकी ननिहाल है।
मृतक बच्चों की भी ननिहाल इसी गांव में है। आरोपी और मृतक बच्चों के नाना चचेरे-तहेरे बताए जा रहे हैं। बच्चों के पिता रामौतार का कहना है कि धर्मवीर उनकी बेटी से शादी का दबाव बना रहा था। विरोध करने पर मारपीट हुई थी। तब वह धमकी देकर गया था कि दोनों भाइयों को देख लेगा। बहरहाल सवाल यह भी है कि क्या अकेले धर्मवीर ने दोनों भाईयों की हत्या कर शव अलग-अलग जगहों पर फेंके या वारदात में उसके साथ और भी कोई शामिल है। फिलहाल पुलिस धर्मवीर की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अनुकृति शर्मा ने बताया कि पुलिस टीमें लगातार काम कर रही हैं।
