कल से होगा दिव्यांग टी-20 सीरीज का आगाज, मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होंगे मुकाबले
मुंबई। तीन मैचों की दिव्यांग टी-20 सीरीज 16 से 18 दिसंबर तक मशहूर वानखेड़े स्टेडियम में खेली जायेगी। इस अवसर पर मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) के महासचिव उन्मेश खानविलकर ने कहा, "पहली बार दिव्यांग क्रिकेट सीरीज की मेजबानी करना एमसीए के लिए एक गर्व का पल है। यह इस बात की पुष्टि करता है कि क्रिकेट सच में सभी का है। हमारे अध्यक्ष अजिंक्य नाइक, दिव्यांग क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं, और हम अपना पूरा समर्थन देना जारी रखेंगे।"
डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया (डीसीसीआई) के महासचिव रवि चौहान ने इसको लेकर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा, "यह हमारे खिलाड़ियों के लिए सच में एक बहुत ही खास पल है। ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में खेलने का मौका मिलना। 'जहां टीम इंडिया ने 2011 वर्ल्ड कप जीता था' उन्हें बहुत अधिक बढ़ावा और प्रेरणा देगा। मैं एमसीए के अध्यक्ष अजिंक्य नाइक का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने लगातार हमारे क्रिकेट का समर्थन किया है। डीसीसीआई दिव्यांग क्रिकेट की मेजबानी के लिए एमसीए का दिल से आभार व्यक्त करता है। समावेशिता और अवसर के प्रति आपकी प्रतिबद्धता ने खेल की भावना को मजबूत किया है और हमारे एथलीटों को चमकने के लिए सशक्त बनाया है।"
उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के लगातार समर्थन से, देश भर में दिव्यांग क्रिकेट को और विकसित और मजबूत करने के लिए हर दिन प्रयास किए जा रहे हैं।
