IND vs SA 1st T20I: 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे गिल,  जल्दी आउट होने पर फैंस ने जमकर किया ट्रोल

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

कटक। भारत-साउथ अफ्रीका टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में शुभमन गिल की वापसी सबको उत्साहित कर रही थी, लेकिन सिर्फ दो गेंदें ही देख पाए दर्शक। गर्दन की चोट से एक महीने बाहर रहने के बाद टीम में लौटे गिल को उप-कप्तानी और ओपनिंग सौंपी गई थी, पर वो उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके।  

पारी की दूसरी ही गेंद पर लुंगी नगिडी को शानदार बाउंड्री जड़ी, फैंस खड़े होकर तालियाँ बजा रहे थे। अगली बॉल पर फिर वही शॉट खेलने की जल्दबाजी में गिल का टाइमिंग बिगड़ा और लॉफ्टेड ड्राइव हवा में चली गई। मार्को जानसन ने दौड़ लगाकर शानदार कैच लपक लिया। स्कोरबोर्ड पर सिर्फ 4 रन और गिल पवेलियन की राह पकड़ चुके थे।  

सोशल मीडिया पर तुरंत बवाल मच गया। एक यूजर ने लिखा, “2 बॉल में आउट, मैगी भी इतनी तेज नहीं बनती!” दूसरे ने तंज कसा, “संजू सैमसन बेंच पर बैठे मुस्कुरा रहे होंगे।” तीसरे ने सीधा सवाल दागा, “यशस्वी, ईशान, संजू फॉर्म में हैं, फिर गिल को बार-बार क्यों थोपा जा रहा?”  

2025 गिल के लिए टी-20 का सबसे खराब साल साबित हो रहा है। अब तक खेले 13 मैचों में एक भी अर्धशतक नहीं, महज 263 रन, औसत 26.3 और स्ट्राइक रेट भी 143.71 ही रहा। फैंस का गुस्सा इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि लगातार खराब प्रदर्शन के बावजूद उन्हें मौके मिलते जा रहे हैं।  

अब नजरें दूसरे टी-20 पर हैं, जो 11 दिसंबर को गिल के होम ग्राउंड मुल्लांपुर (पंजाब) में खेला जाएगा। घर की पिच और अपने दर्शकों के सामने क्या गिल खामोश आलोचकों का मुँह बंद कर पाएंगे? या फिर बेंच पर बैठे संजू-यशस्वी को मौका मिलेगा?  

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

सुपर स्टॉकिस्ट के नामों की सूची तैयारः सभी की जांच करेगी STF और FSDA, लखनऊ, कानपुर और बरेली समेत कई कारोबारी निशाने पर
संकट के बीच राहत भरी खबर ...पटरी पर लौट रही इंडिगो एयरलाइन्स, अमौसी पर यात्रियों को दी गई रीशेड्यूल की जानकारी 
कफ सिरप तस्करी मामले में मास्टरमाइंड शुभम की संपत्तियों को जब्त करेगी ED, लखनऊ, वाराणसी और सोनभद्र में कई संपत्तियां चिह्नित
अब नियमित चलेगी  गोमतीनगर-सहानपुर वंदे भारत, प्लेटफार्म नंबर 6 से होगा संचालन
मायावती ने बैलेट पेपर से चुनाव कराने की उठाई मांग, कहा- उम्मीदवार खुद बताएं क्रिमनल रिकॉर्ड, छुपाने पर सजा मिले