IND vs SA 1st T20I: 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे गिल, जल्दी आउट होने पर फैंस ने जमकर किया ट्रोल
कटक। भारत-साउथ अफ्रीका टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में शुभमन गिल की वापसी सबको उत्साहित कर रही थी, लेकिन सिर्फ दो गेंदें ही देख पाए दर्शक। गर्दन की चोट से एक महीने बाहर रहने के बाद टीम में लौटे गिल को उप-कप्तानी और ओपनिंग सौंपी गई थी, पर वो उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके।
पारी की दूसरी ही गेंद पर लुंगी नगिडी को शानदार बाउंड्री जड़ी, फैंस खड़े होकर तालियाँ बजा रहे थे। अगली बॉल पर फिर वही शॉट खेलने की जल्दबाजी में गिल का टाइमिंग बिगड़ा और लॉफ्टेड ड्राइव हवा में चली गई। मार्को जानसन ने दौड़ लगाकर शानदार कैच लपक लिया। स्कोरबोर्ड पर सिर्फ 4 रन और गिल पवेलियन की राह पकड़ चुके थे।
सोशल मीडिया पर तुरंत बवाल मच गया। एक यूजर ने लिखा, “2 बॉल में आउट, मैगी भी इतनी तेज नहीं बनती!” दूसरे ने तंज कसा, “संजू सैमसन बेंच पर बैठे मुस्कुरा रहे होंगे।” तीसरे ने सीधा सवाल दागा, “यशस्वी, ईशान, संजू फॉर्म में हैं, फिर गिल को बार-बार क्यों थोपा जा रहा?”
2025 गिल के लिए टी-20 का सबसे खराब साल साबित हो रहा है। अब तक खेले 13 मैचों में एक भी अर्धशतक नहीं, महज 263 रन, औसत 26.3 और स्ट्राइक रेट भी 143.71 ही रहा। फैंस का गुस्सा इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि लगातार खराब प्रदर्शन के बावजूद उन्हें मौके मिलते जा रहे हैं।
अब नजरें दूसरे टी-20 पर हैं, जो 11 दिसंबर को गिल के होम ग्राउंड मुल्लांपुर (पंजाब) में खेला जाएगा। घर की पिच और अपने दर्शकों के सामने क्या गिल खामोश आलोचकों का मुँह बंद कर पाएंगे? या फिर बेंच पर बैठे संजू-यशस्वी को मौका मिलेगा?
