Bareilly: बीडीए ने तेज की नई औद्योगिक टाउनशिप की कवायद

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने शहर में लघु, सूक्ष्म और मध्यम उद्योगों को बढ़ावा देने के नई औद्योगिक टाउनशिप विकसित करने की योजना को धरातल पर उतारने की कवायद तेज कर दी है। परियोजना के तहत 125 हेक्टेयर क्षेत्र में औद्योगिक क्षेत्र तैयार किया जाएगा। इसके लिए रहपुरा जागीर, रसूला चौधरी और भिटौरा नौगवां उर्फ फतेहगंज पश्चिमी गांव की भूमि शामिल है। भूमि अधिग्रहण से पहले किसानों की सहमति लेने और उनके साथ संवाद स्थापित करने के लिए बीडीए ने आज क्रय दर निर्धारण समिति गठित करने का निर्णय लिया है। समिति किसानों से भूमि खरीदने के लिए उचित दर निर्धारित करेगी।

बीडीए के अनुसार इस परियोजना के लिए पहले ही आय-व्यय की पूरी योजना तैयार कर ली गई है और उद्यमियों को 17 हजार रुपये प्रति वर्गमीटर की दर से भूखंड उपलब्ध कराए जाएंगे। कुल परियोजना पर लगभग 800 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। इसमें भूमि अधिग्रहण के लिए 300 करोड़ रुपये, बाहरी विकास के लिए 275 करोड़ रुपये और आंतरिक विकास के लिए 225 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। परियोजना के लिए बीडीए ने पिछले सप्ताह तीन कंसल्टेंट्स को आमंत्रित कर प्रजेंटेशन लिया था। इसमें औद्योगिक टाउनशिप में विकसित किए जाने वाले एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट), ई-चार्जिंग स्टेशन, सामान्य पार्किंग क्षेत्र, भूमिगत विद्युतीकरण, पेट्रोल पंप, सीयूजीएल गैस लाइन नेटवर्क, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट समेत विभिन्न सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई।

बीडीए उपाध्यक्ष मणिकंडन ए. ने बताया कि प्राधिकरण का उद्देश्य नई टाउनशिप को आधुनिक औद्योगिक केंद्र बनाना है, जहां उद्यमियों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हों और क्षेत्र में रोजगार एवं आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिले। इंडस्ट्रियल टाउनशिप के विकास के लिए जमीन देने के बारे में अधिकांश किसान सहमति दे चुके हैं। क्रय दर निर्धारण समिति का सोमवार को गठन होगा। यह समिति स्थानीय किसानों से जमीन खरीदने के लिए संवाद कर दरें निर्धारित करेगी।

संबंधित समाचार