बहराइच: सिंचाई विभाग में फर्जी डिग्री पर नौकरी कर रहे हेल्पर की सेवा समाप्त, केस दर्ज 

बहराइच: सिंचाई विभाग में फर्जी डिग्री पर नौकरी कर रहे हेल्पर की सेवा समाप्त, केस दर्ज 

बहराइच, अमृत विचार। सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता तृतीय उपखण्ड मोतीपुर में तैनात हेल्पर अमित कुमार सिंह के शैक्षणिक अभिलेख फर्जी पाए गए। बहराइच बैराज अनुरक्षण खंड वाराणसी ने इसकी पुष्टि होते ही अमित कुमार सिंह की सेवाएं तत्काल प्रभाव से खत्म कर दी हैं। अधिशासी अभियंता के निर्देश पर सहायक अभियंता प्रदीप कुमार पाल की तहरीर पर कूट रचित अभिलेखों से धोखाधड़ी किए जाने की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस अब आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

मिर्जापुर जिले के जमालपुर थाने के डोहरी गांव निवासी अमित कुमार सिंह पुत्र नंद लाल सिंह मोतीपुर स्थित सहायक अभियंता तृतीय उपखण्ड कार्यालय मे हेल्पर के पद पर तैनात था। उसके विरूद्ध वाराणासी स्थित अधिशासी अभियंता कार्यालय मे शिकायत आई थी कि अमित कुमार सिंह की ओर से प्रस्तुत शैक्षणिक अभिलेख फर्जी है। अधिशासी अभियंता की ओर से कराई गई जांच में शिकायत सही पाए जाने पर उसकी सेवाए तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई। यही नही अधिशासी अभियंता की तहरीर पर मोतीपुर थाने में धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

वर्ष 2009 से कर रहा था नौकरी
मिर्जापुर निवासी एक व्यक्ति फर्जी डिग्री लगाकर नौकरी कर रहा था। जिसके विरुद्ध तहरीर मिलते ही केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। -दद्दन सिंह थानाध्यक्ष मोतीपुर

ये भी पढ़ें -  बहन की शादी के मंडप में भाई का Murder, गिफ्ट में देना चाहता था LED-नाराज भाभी ने करवा दिया कांड