कासगंज: नगरियां में स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी से मचा हड़कंप, बंगाली क्लीनिक को थमाया नोटिस

जिले में अवैध रुप से संचालित हो रहे हैं क्लीनिक, पैथलोजी लैब और हांस्पीटल

कासगंज: नगरियां में स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी से मचा हड़कंप, बंगाली क्लीनिक को थमाया नोटिस

कासगंज, अमृत विचार। जिले भर में अवैध हॉस्पिटल, क्लीनिक, पैथलोजी लैब संचालित हो रही हैं। इन क्लीनिको पर बिना डिग्री धारी चिकित्सक उपचार कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बीते दिन शनिवार को नगरियां क्षेत्र में छापेमारी की। छापेमारी से हड़कंप मच गया। कई हॉस्पिटल और क्लीनिक संचालक बंद कर फरार हो गए। टीम ने बंगाली क्लीनिक संचालको नोटिस देकर जबाब मांगा है।

स्वास्थ्य विभाग के नोड़ल अधिकारी डा. एसके सिंह की टीम शनिवार की दोपहर को नगरियां में पहुंची। सबसे पहले स्वास्थ्य विभाग की टीम बंगाली क्लीनिक पर पहुंची। जहां क्लीनिक संचालक से रजिस्ट्रेशन मांगा और डिग्री मांगी, तो वह नहीं दिखा सके। बाद में टीम ने नोटिस देकर तीन दिन के अंदर टीम ने जबाब मांगा है। अन्यथा की स्थिति में क्लीनिक को सील किया जाएंगा।

वहीं, स्वास्थ्य विभाग की टीम को देखकर नगरियां में हड़कंप मच गया। वह अपने अपने क्लीनिक पैथलोजी लैबों के शटर गिरा कर भगाने लगे। टीम ने कृष्णा पैथलोजी, कन्हैया पैथलोजी लैब पर भी पहुंची, लेकिन वह बंद मिली। डॉ. एसके सिंह ने बताया कि क्षेत्र में लगातार टीमों द्वारा अवैध हॉस्पिटल, क्लीनिक, पैथलोजी लैबों को चेक किया जा रहा है, जो अवैध चल रहे हैं, उनको सील किया जा रहा है। मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ नहीं होने दी जाएंगी।

स्वास्थ्य विभाग के नोड़ल अधिकारी द्वारा लगातार बिना पंजीकृत हॉस्पिटल, क्लीनिकों, पैथलोजी लैब संचालको के खिलाफ विशेष अभियान चला कर चेक किये जा रहे हैं, जो अवैध रुप से संचालित मिल रहे हैं। उनको सील किया जा रहा है। अब तक एक दर्जन से अधिक हांस्पीटलों पर कार्रवाई हो चुकी है- डा.राजीव अग्रवाल, सीएमओ।

ये भी पढे़ं- कासगंज: अलीगढ़ से चोरी हुए 42 Vivo कंपनी के मोबाइल सहित तीन गिरफ्तार