उद्योगपति मुकेश अंबानी दी गई सुरक्षा जारी रखने पर केंद्र को न्यायालय से मिली मंजूरी

उद्योगपति मुकेश अंबानी दी गई सुरक्षा जारी रखने पर केंद्र को न्यायालय से मिली मंजूरी

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने देश के जाने-माने उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनके परिवार के सदस्यों को मुंबई में दी गई सुरक्षा को जारी रखने की केंद्र सरकार को शुक्रवार को अनुमति दे दी। प्रधान न्यायाधीश एन वी रमण, न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी और न्यायमूर्ति हिमा कोहली की पीठ ने एक जनहित याचिका पर त्रिपुरा उच्च …

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने देश के जाने-माने उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनके परिवार के सदस्यों को मुंबई में दी गई सुरक्षा को जारी रखने की केंद्र सरकार को शुक्रवार को अनुमति दे दी। प्रधान न्यायाधीश एन वी रमण, न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी और न्यायमूर्ति हिमा कोहली की पीठ ने एक जनहित याचिका पर त्रिपुरा उच्च न्यायालय के निर्देश को चुनौती देने वाली केंद्र सरकार की अपील स्वीकार कर ली।

शीर्ष अदालत की एक अवकाशकालीन पीठ ने 29 जून को मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनके परिवार के सदस्यों को सुरक्षा दिये जाने को चुनौती देने वाली जनहित याचिका पर त्रिपुरा उच्च न्यायालय के आदेश पर रोक लगा दी थी। केंद्र की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा था कि त्रिपुरा में जनहित याचिकाकर्ता (विकास साहा) का मुंबई में मुहैया कराए गए लोगों की सुरक्षा से कोई लेना-देना नहीं है।

त्रिपुरा उच्च न्यायालय ने साहा की ओर से दायर एक जनहित याचिका पर 31 मई और 21 जून को दो अंतरिम आदेश जारी किए थे और केंद्र सरकार को अंबानी, उनकी पत्नी और बच्चों की जान को खतरे से संबंधित वह मूल फाइल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था, जिसके आधार पर उन सभी को सुरक्षा प्रदान की गयी थी।

ये भी पढ़े –16 करोड़ महिलाओं ने गर्भ निरोधकों का इस्तेमाल नहीं किया : लांसेट

ताजा समाचार

Kanpur: किशोरी के साथ गैंगरेप के चार दोषियों को मिली 25-25 साल की सजा; एक आरोपी दोषमुक्त करार
Kanpur: भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह और मोनालिसा ने किया रोड शो; बोलीं- रउआ ढ़ेर सारा आपन बेटा का प्यार दिहल जा
पीलीभीत: स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत परखने को लेकर सरकारी अस्पतालों में छापेमारी, फिर मिली अव्यवस्थाएं
रेलवे स्टेशन पर चले रहे अवैध किचन पर सीनियर डीसीएम ने मारा छापा,वाणिज्य निरीक्षक निलंबित
प्रतापगढ़:  पथराव करने वाले युवकों को सांसद ने थाने में पहनाई माला,महिला एसओ से नोंक-झोंक
Kanpur: रिश्तों की हत्या: भाई ने बहन को मारी गोली; मौत, विरोध करने पर आरोपी के नाबालिग बेटे ने किया चाचा पर कुल्हाड़ी से वार