Kanpur: घाटमपुर में कल सीएम योगी करेंगे जनसभा; भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र सिंह भोले के लिए मांगेंगे वोट, भाजपाइयों ने किया सघन जनसंपर्क

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। घाटमपुर में कल यानी आठ मई को सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचकर अकबरपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र सिंह भोले के पक्ष में जनसभा करेंगे, जिसके चलते प्रशासन की ओर से तैयारियां जारी है। अधिकारियों ने मैदान का निरीक्षण करने के साथ हेलीपैड के लिए जगह को पहले ही चिन्हित कर लिया है। सीएम की जनसभा को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओ में जोश देखने को मिल रहा है।

घाटमपुर तहसील क्षेत्र के पतारा कस्बा स्थित स्टेशन रोड के बगल में स्थित मैदान को पूरी तरह तब्दील कर दिया गया है। सोमवार दोपहर कानपुर ज्वाइंट कमिश्नर हरीशचंद्र समेत डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार, एडीसीपी अंकिता शर्मा समेत कई बड़े अधिकारियों ने पहुंचकर मैदान का निरीक्षण पहले ही कर लिया है। हेलीपैड के लिए जगह भी चिन्हित कर ली गई है। 

घाटमपुर में भाजपा नेता पूर्व विधायक डॉ रामप्रकाश कुशवाहा अकबरपुर लोकसभा अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गाँवो पतारा, लखटढ़ा, भुलभुलियापुर, रैपुरा, कमण्डलपुर, चिरान आदि करीब आधा दर्जन गांवों कस्बो में भाजपा प्रत्याशी सांसद देवेन्द्र सिंह भोले  के समर्थन में घर घर जाकर वोट मांगे और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की एवं विभिन्न बैठकें की। आमजन की समस्याओं को सुना।

समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया। उपस्थिति जनसमूह से समर्थन मांगा।श्री कुशवाहा ने सांसद प्रत्याशी भोले सिंह को प्रचंड वोटो से जिताने की अपील की। ततपश्चात मुख्यमंत्री जी की सभा के लिए प्रस्तावित सभा स्थल पतारा में मौके पर जाकर निरीक्षण किया।साथ में प्रमुख रूप से विद्यासागर त्रिपाठी,राहुल कुशवाहा युवा नेता,राजनारायण कुरील, ज्ञान सिंह ज्ञानी, रघुवीर कुशवाहा, दीपू कुशवाहा, ज्ञान सिंह कुशवाहा,बाबू सिंह, अमृतांशु सिंह, शिवा कुशवाहा,अनिल कुरील, महेश दिवाकर आदि कार्यकर्ता एवम पदाधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- Chitrakoot: पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर की थी हत्या; दोषी को मिला आजीवन कारावास, कोर्ट ने लगाया 10 हजार रूपये का जुर्माना

 

संबंधित समाचार