Bijnor News: ढाई साल के बच्चे की श्वास नली में फंसी टॉफी, दम घुटने से हुई मौत

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में ढाई साल के एक बच्चे की श्वास नली में टॉफी फंस जाने के कारण मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने रविवार को यहां बताया कि चक गोवर्धन गांव के निवासी ढाई वर्षीय शाफेज को शनिवार की शाम श्वास नली में टॉफी फंस जाने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी।

शाफेज के पिता शमशाद ने बताया कि उनके बेटे की श्वास नली में टॉफी अटक गई थी और घर पर काफी कोशिश के बावजूद टॉफी निकाली नहीं जा सकी। पुलिस ने बताया कि इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। 

संबंधित समाचार