Indigo क्राइसिस में Air India का मास्टरस्ट्रोक, टिकट कैंसिलिंग या रीशेड्यूलिंग पर जीरो चार्ज; फ्री रिफंड की भी सौगात!

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊः इंडिगो की तकनीकी खराबी के चलते देशभर में हजारों यात्री एयरपोर्ट पर फंसे हुए हैं, टिकटों के दाम आसमान छू रहे हैं और लोग परेशान हैं। इसी मुश्किल घड़ी में टाटा की एयर इंडिया ने ऐसा ऐलान कर दिया है कि हर यात्री के चेहरे पर मुस्कान आ गई।

एयर इंडिया ने घोषणा की है कि 4 दिसंबर तक बुक की गई और 15 दिसंबर 2025 तक की यात्रा वाली सभी घरेलू टिकटों पर अब कोई रीशेड्यूलिंग या कैंसिलेशन चार्ज नहीं लगेगा। यानी आप अपनी टिकट चाहे बदल लें या रद्द कर दें – पूरा-पूरा पैसा वापस मिलेगा! यह खास छूट 8 दिसंबर 2025 तक लागू रहेगी। अगर नई तारीख पर किराया ज्यादा हुआ तो सिर्फ अंतर की राशि देनी होगी, बाकी सब फ्री।

साथ ही एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने सभी डायरेक्ट घरेलू उड़ानों पर किराया ऊपर नहीं जाने दिया है। यानी अब कोई भी एयरलाइन मौके का फायदा उठाकर टिकट महंगे नहीं कर सकेगी। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के नए नियमों का सख्ती से पालन करते हुए दोनों एयरलाइंस ने किराए पर कैप लगा दी है।

यात्रियों का कहना है, “इंडिगो की वजह से प्लान बिगड़ गया था, लेकिन एयर इंडिया ने सचमसीहा बनकर सब संभाल लिया।”  अगर आप भी फंसे हुए हैं तो अभी एयर इंडिया की वेबसाइट या ऐप पर जाकर अपनी टिकट फ्री में बदलें या कैंसिल करें – मौका सिर्फ 8 दिसंबर तक है!

संबंधित समाचार