UP: बहन ने शादी से किया इनकार तो कर दी भाइयों की हत्या

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

संभल, अमृत विचार। थाना धनारी क्षेत्र में ननिहाल से बरात में जाते समय अगवा किए गए दो भाइयों की हत्या के मामले में पुलिस अब तक आरोपित को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। प्रारंभिक जांच और परिजनों के बयानों से सामने आया है कि एक युवक ने शादी से इनकार करने पर दोनों भाइयों की हत्या की वारदात को अंजाम दिया। हालांकि, इस सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड की पूरी सच्चाई आरोपित की गिरफ्तारी के बाद ही सामने आएगी।

घटना तहसील गुन्नौर के थाना धनारी क्षेत्र के गांव मझोला से जुड़ी है। अमरपाल (14) और कमल सिंह (10) पुत्र रामौतार, थाना बहजोई क्षेत्र के गांव मैथरा धर्मपुर के निवासी थे। दोनों 26 नवंबर को गांव मझोला स्थित अपनी ननिहाल से रिश्तेदार की बारात में शामिल होने के लिए अन्य बारातियों के साथ पिकअप में सवार होकर निकले थे। रास्ते में उनके मौसेरे भाई धर्मवीर (24) पुत्र नेत्रपाल निवासी गांव सरैरा, थाना उघैती, जनपद बदायूं ने बाइक पर बैठाने के बहाने दोनों को पिकअप से उतार लिया। इसके बाद दोनों भाई बरात में नहीं पहुंचे। काफी तलाश के बाद पिता रामौतार ने थाना धनारी पुलिस को सूचना दी और धर्मवीर के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई।

बताया गया कि धर्मवीर चंदौसी के एक संस्थान से डी-फार्मा कर रहा है और मेडिकल स्टोर पर काम करता है। उसका ननिहाल भी गांव मझोला में है। मृतक बच्चों और आरोपित के नाना आपस में रिश्तेदार हैं। परिजनों के अनुसार धर्मवीर मृतक भाइयों अमरपाल व कमल सिंह की बहन बबीता से शादी करना चाहता था। शादी से इनकार करने पर आरोपी ने घर में विवाद किया और मारपीट की। इसी दौरान लड़की ने चिमटे से उसकी पिटाई कर दी। जाते समय आरोपी ने दोनों भाइयों को जान से मारने की धमकी दी थी। 

उसी शाम दोनों भाइयों का अपहरण कर लिया गया। 29 नवंबर को थाना रजपुरा क्षेत्र के गांव सिंघौली कल्लू में गन्ने के खेत से बड़े भाई अमरपाल का शव बरामद हुआ। पहले उसकी पहचान नहीं हो सकी, लेकिन बाद में शिनाख्त हो गई। इसके बाद 12 दिसंबर को छोटे भाई कमल सिंह का शव थाना धनारी क्षेत्र के गांव भकरौली स्थित तालाब से सड़ी-गली अवस्था में बरामद हुआ। एएसपी दक्षिणी अनुकृति शर्मा ने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी के लिए एसओजी सहित पांच थानों की पुलिस और करीब 10 टीमों को लगाया गया है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।

 

संबंधित समाचार