Moradabad: 1991बच्चों ने दी जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा-6 की 80 सीटों पर प्रवेश के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा शनिवार को शांतिपूर्ण एवं नकलविहीन ढंग से संपन्न हुई। परीक्षा समाप्त होने के बाद केंद्रों से बाहर निकलते छात्र-छात्राओं के चेहरों पर परीक्षा को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली। अधिकांश छात्र-छात्राओं ने प्रश्न पत्र में आए सवालों को आसान बताया।

परीक्षा के नोडल अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि जिले में 11 केंद्रों पर कुल 1991 छात्र-छात्राओं ने प्रवेश परीक्षा दी, जबकि 1016 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी। उन्होंने बताया कि कक्षा छह में प्रवेश के लिए 80 सीट पर परीक्षा कराई गई है। सनातन धर्म हिन्दू इंटर कॉलेज ठाकुरद्वारा, किसान इंटर कॉलेज जहांगीरपुर डिलारी, महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज कांठ, विद्या निकेतन इंटर कॉलेज भगतपुर टांडा, चित्रगुप्त इंटर कॉलेज मुरादाबाद, पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज मूंढापांडे, मदन स्वरूप इंटर कॉलेज हरियाणा कुन्दरकी,जे.एल.एम. इंटर कॉलेज कुंदरकी तथा बिलारी के तीन इंटर कॉलेज में परीक्षा कराई गई।

जिलाधिकारी अनुज सिंह ने अधिकारियों को अपने-अपने परीक्षा केन्द्रों पर मजिस्ट्रेट एवं उड़ान दस्ता के रूप में लगाए थे। परीक्षा को नकलविहीन और सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर खंड विकास अधिकारी की तैनाती की गई थी। इसके साथ ही केंद्र व्यवस्थापक एवं पर्यवेक्षकों द्वारा कड़ी निगरानी रखी गई।चित्रगुप्त इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया, जहां मुरादाबाद नगर और ब्लॉक के छात्रों की परीक्षा कराई गई। नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य संतोष कुमार गौड़ ने बताया कि प्रवेश के लिए कराई परीक्षा में 75 प्रतिशत देहात के लिए आरक्षित है जबकि 25 प्रतिशत अनारक्षित है। वहीं 33 प्रतिशत छात्राओं के लिए सीट आरक्षित की गई है।

 

संबंधित समाचार