रामपुर: पूर्व मंत्री आजम खान के शाहबाद और कोतवाली के भड़काऊ भाषण मामले में सुनवाई टली

रामपुर: पूर्व मंत्री आजम खान के शाहबाद और कोतवाली के भड़काऊ भाषण मामले में सुनवाई टली

रामपुर, अमृत विचार। पूर्व मंत्री आजम खान के शाहबाद और कोतवाली में दर्ज भड़काऊ भाषण मामले दोनों गवाह कोर्ट पहुंचे, लेकिन सुनवाई नहीं हो सकी। अब इन मामलों में 23 और 25 जनवरी को सुनवाई होना है।

ये भी पढे़ं- रामपुर : सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत

गौरतलब है कि 2019 में सपा और बसपा गठबंधन का आजम खां को लोकसभा प्रत्याशी बनाया गया था। जिसके बाद इन्होंने जिले भर में सभाएं की थी। इस दौरान उन्होंने शाहबाद और कोतवाली में हुई जन सभाओं में संबोधन के दौरान आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी। इस दोनों मामलों में थानों में मुकदमें दर्ज हुए थे। जिसके बाद पुलिस ने विवेचना के बाद चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी थी। 

उसके बाद से मामलों की सुनवाई एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में चल रही है। बुधवार को शाहबाद के भड़काऊ भाषण मामले में अनिल चौहान और कोतवाली के भड़काऊ भाषण मामले में वादी फैसल लाला कोर्ट पहुंचे। सुनवाई नही हो सकी। अब इस मामले में 23 और 25 जनवरी को सुनवाई होना है। अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी ने बताया कि शाहबाद और कोतवाली के मामले में आज सुनवाई नहीं हो सकी।

ये भी पढे़ं- रामपुर : करंट की चपेट में आकर मिस्त्री की मौत, कोहराम