रामपुर : करंट की चपेट में आकर मिस्त्री की मौत, कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

रामपुर, अमृत विचार। सोलर पैनल  के लिए लोहे का फ्रेम बनाते समय 11 हजार की लाइन की चपेट में आकर मिस्त्री की मौत हो गई। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया। नगर के मोहल्ला नवाबपुरा निवासी अबरार सैफी (38 वर्ष) सोलर पैनल के लिए  लोहे का फ्रेम बनाने का काम करता था। वह मुरादाबाद मार्ग पर सीएचसी के सामने स्थित एक दुकान की छत पर बुधवार को सोलर पैनल के लिए लोहे का फ्रेम बना रहा था।

बताते हैं कि काम के दौरान नीचे से किसी ने उसे लोहे का एंगल उठा कर दिया। वह उस एंगल को सही से रखने का प्रयास कर रहा था कि इसी दौरान 11 हजार की लाइन में की चपेट में आकर वह गिरकर बेहोश हो गया।आसपास के लोग तुरंत उसे सीएचसी ले गए।

जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। बताते हैं कि मुरादाबाद स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अभी 20 दिन पहले ही अबरार की मां का इंतकाल हुआ है। परिवार में दूसरी मौत से सभी का रो-रोकर बुरा हाल है मृतक की 5 वर्षीय पुत्री है।

ये भी पढ़ें:- रामपुर : उम्रकैद की सजा काट रहे तीन कैदियों को गणतंत्र दिवस पर मिल सकती है ‘आजादी’

संबंधित समाचार