बाराबंकी : घने कोहरे से ठिठुरे आमजन, परिषदीय स्कूलों का समय बदलने और अलाव की बढ़ी मांग

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। कई दिनों से उतार चढ़ाव के बाद मंगलवार सुबह कोहरे की धुंध ने सर्दी के तेवर में अचानक इजाफा कर दिया है। देर से निकली और बेअसर दिखी धूप शाम होने से पहले ही गायब हो गई। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक कोहरे के असर के चलते अलाव व गर्म कपड़ों की मांग अचानक बढ़ गई है। इसका प्रभाव जनजीवन पर तो पड़ा ही साथ ही रेल यातायात भी अछूता नहीं रहा। इस बीच स्कूलों का समय बदलने की मांग ने तेजी पकड़ ली है।  

बीते कई दिनों से दिन में तेज धूप निकलने से सर्दी का असर शाम गहराते ही दिख रहा था। रात घिरते ही ग्रामीण इलाकों में छाने वाला कोहरा दिन निकलते ही गायब हो गया लेकिन मंगलवार की सुबह अलग ही रही, घने कोहरे का आलम यह कि शहर में कुछ दूर तक दिखना मुश्किल हो गया। कोहरे ने दोपहर तक धूप को रोके रखा जिससे तापमान और लुढ़क गया। कड़ाके की ठंड के चलते कोयले की मांग बढ़ी तो अलाव व गर्म कपड़ों का प्रयोग भी शुरु हो गया है।

हालांकि शहर में अभी तक सार्वजनिक जगहों पर अलाव जलते नहीं दिखे हैं। जिससे रात खुले में व सड़क किनारों पर गुजारने वाले लोगों को ठंड सताती रही। बढ़ी ठंड के बीच स्कूलों का समय न बदलने से अभिभावक काफी नाराज हैं। इसी प्रकार कोहरे का खासा असर रेल यातायात पर पड़ा है। ट्रेनों का देर से गंतव्य पर पहुंचना जारी है। जिसका असर दैनिक यात्रियों पर पड़ा रहा है। अभी सर्दी के और गहराने के आसार जताए जा रहे। 

6

परिषदीय स्कूलों का समय बदलने की मांग

घने कोहरे और बढ़ती ठंड के कारण दृश्यता अत्यंत कम हो जाने से बच्चों एवं शिक्षकों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। इसी को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ एवं उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने बेसिक विद्यालयों के संचालन समय में परिवर्तन की मांग की है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. राकेश सिंह ने जिलाधिकारी एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजकर बेसिक विद्यालयों का संचालन समय प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक किए जाने का अनुरोध किया है। 

वहीं उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नवीन कुमार पाठक को ज्ञापन सौंपा। बीएसए ने आश्वस्त किया कि जिलाधिकारी की अनुमति मिलते ही विद्यालयों के संचालन समय में परिवर्तन कर दिया जाएगा। इस मौके पर त्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने डीबीटी, विद्यालयों में फर्नीचर की कमी, चयन वेतनमान, रसोइया मानदेय, कन्वर्जन कास्ट सहित अन्य लंबित समस्याओं पर भी त्वरित कार्रवाई की मांग रखी। 

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण का भरोसा दिलाया। ज्ञापन सौंपने वालों में जिला महामंत्री मो. इखलाक, मंडलीय संयुक्त अर्जुन प्रसाद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेर सिंह, जिला उपाध्यक्ष कामराज, जिला कोषाध्यक्ष रवि बाला सिंह, जिला संयुक्त मंत्री सल्पू राम, जिला लेखाकार विनीत राय तथा जिला मीडिया प्रभारी डॉ. विकास चंद्र शर्मा सहित अन्य शिक्षक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार