योगी का कौशल मॉडल: लाखों युवा हो रहे तैयार, उद्योगों को मिल रहा यूपी में ही ट्रेंड वर्कफोर्स
लखनऊ, अमृत विचार : युवाओं को आत्मनिर्भर और रोजगार योग्य बनाने के लक्ष्य के साथ योगी आदित्यनाथ सरकार का कौशल विकास मॉडल प्रदेश में बड़े परिवर्तन की आधारशिला बन चुका है।
बदलते औद्योगिक परिदृश्य की जरूरतों को समझते हुए सरकार ने प्रशिक्षण कार्यक्रमों को ईवी मेंटेनेंस, सोलर टेक्नीशियन, रोबोटिक्स, सीएनसी ऑपरेशन और हॉस्पिटैलिटी जैसे नए-युग के कोर्सेज तक विस्तारित किया है। प्रदेश भर में संचालित सैकड़ों प्रशिक्षण केंद्र अब लाखों युवाओं को आधुनिक तकनीक से लैस कर उद्योगों के लिए तैयार कार्यबल उपलब्ध करा रहे हैं। सरकारी नीतियों का प्रभाव यह है कि प्रदेश में उद्योगों को अब प्रशिक्षित युवाओं की तलाश में बाहर नहीं जाना पड़ता, बल्कि यूपी में ही स्किल्ड वर्कफोर्स उपलब्ध हो रहा है। यह बदलाव औद्योगिक विकास को नई गति देने के साथ युवाओं को स्थायी आजीविका से भी जोड़ रहा है।
