Syed Mushtaq Ali Trophy: धमाकेदार पारियों के बीच इन टीमों ने दर्ज की जीत, सरफराज खान के शतक से मुंबई ने असम को 98 रनों से हराया

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचारः सरफराज खान के 47 गेंदों पर नाबाद 100 रन की बदौलत गत विजेता मुंबई ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपना अजेय क्रम बनाए रखा। चौथे लीग मैच में मुंबई ने असम को 98 रनों से पराजित किया। मुंबई ने चार विकेट खोकर 220 रन बनाए। आयुष म्हात्रे ने 21 और अजिंक्य रहाणे ने 33 गेंदों पर 42 रन बनाए। स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने 12 गेंदों में 20 रन जोड़े।

जवाब में असम की टीम 19.1 ओवर में 122 रन पर सिमट गई। शार्दुल ठाकुर ने 23 रन देकर 5 विकेट लिए, जबकि सिराज पाटिल और अथर्व ने दो-दो विकेट चटकाए।

ओडिशा ने छत्तीसगढ़ को 27 रनों से हराया

एलीट ग्रुप ए के मुकाबले में ओडिशा ने 135 रन के जवाब में छत्तीसगढ़ को 19.4 ओवर में 108 रन पर ऑलआउट कर 27 रनों से जीत दर्ज की। ओडिशा की शुरुआत कमजोर रही, और आधी टीम 35 रन पर आउट हो गई। मध्यक्रम के बल्लेबाज बिपलव ने 41 गेंदों में 61 रन की अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि शुभम ने 27 रन जोड़े। छत्तीसगढ़ की ओर से अजय ने 4 विकेट लिए। जवाब में छत्तीसगढ़ की टीम 108 रन पर सिमट गई। शुभम अग्रवाल ने 46 और संजीत देसाई ने 33 रन बनाए। ओडिशा के राजेश मोहंती ने 5 विकेट चटकाए।

आंध्र प्रदेश ने रेलवे को पांच विकेट से मात दी

तीसरे मुकाबले में रेलवे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 167 रन बनाए। उपेंद्र यादव ने 55 और रवि सिंह ने 49 रन की पारी खेली। जवाब में आंध्र प्रदेश ने तीन गेंदें बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज अश्विन ने 45 गेंदों में 78 रन की तूफानी पारी खेली, जबकि केवी श्रीकांत नाबाद 39 रन लेकर टीम को जीत दिलाई।

विदर्भ ने केरल को 6 विकेट से हराया

इकाना स्टेडियम में शाम के मुकाबले में विदर्भ ने केरल को 6 विकेट से हराया। केरल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवर में 164 रन बनाए। रोहन ने 58 और विष्णु विनोद ने 65 रन की आतिशी पारी खेली। आईपीएल स्टार संजू सैमसन मात्र 1 रन बनाकर आउट हुए। विदर्भ की ओर से वाईआर ठाकुर ने 5 विकेट लिए। जवाब में विदर्भ ने 18.3 ओवर में 165 रन बनाकर जीत दर्ज की।

संबंधित समाचार