आधुनिक खेती का सुनहरा मौका: ई-लॉटरी में हिस्सा लें, सरकार देगी 50-90% तक सब्सिडी  

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार प्रदेश में किसानों को उन्नत कृषि यंत्रों पर अनुदान उपलब्ध कराकर कृषि क्षेत्र में तकनीकी बदलाव ला रही है।

राज्य में 2017-18 से 2024-25 तक 2.31 लाख उन्नत कृषि यंत्रों का वितरण, 8405 कस्टम हायरिंग सेंटर और 7351 फार्म मशीनरी बैंक स्थापित किए जा चुके हैं। चालू वित्तीय वर्ष में अब तक 8531 यंत्र और 82 फार्म मशीनरी बैंक स्वीकृत हो चुके हैं। सरकार का उद्देश्य है कि अधिकाधिक किसान आधुनिक मशीनरी अपनाएं, जिससे उत्पादन लागत घटे और आय में वृद्धि हो। विभाग ने किसानों से अपील की है कि वे ई-लॉटरी प्रक्रिया में अवश्य प्रतिभाग करें ताकि योजनाओं का पारदर्शी लाभ मिल सके।

संबंधित समाचार