Alert: चार हजार लोग रोज तोड़ते है यातायात नियम... 30 दिन में कटा 60,267 का चालान
यातायात माह में बेपरवाह 24,610 वाहन चालकों के खिलाफ हुई कार्रवाई
नवंबर माह में 1,16,361 का चालान, 1,410 वाहन हुए सीज
लखनऊ, अमृत विचार : कमिश्नरेट पुलिस द्वारा नवंबर में आयोजित यातायात माह के दौरान नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। लोगों को नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया और कई चौराहों की इंजीनियरिंग में सुधार किया गया। माह के अंत में रिपोर्ट में सामने आया कि प्रतिदिन चार हजार से अधिक लोग यातायात नियम तोड़ते पाए गए। पूरे नवंबर में कुल 1,16,361 का चालान किया गया और 1,410 वाहन सीज किए गए। बिना हेलमेट फर्राटे भरने वाले 60,267 और नो पार्किंग में बेपरवाही से वाहन खड़े करने वाले 24,610 लोगों के खिलाफ कार्रवाई हुई। यह जानकारी डीसीपी यातायात कमलेश दीक्षित ने दी।
1.png)
डीसीपी कमलेश दीक्षित के अनुसार, नियमों की अनदेखी करने वाले प्रतिदिन 2,009 लोग अपनी जान की परवाह किए बिना सड़क पर चलते हैं। नो पार्किंग में वाहन खड़े करने पर भी लोग चेतावनी को नजरअंदाज कर देते हैं। प्रतिदिन ऐसे 820 लोगों का चालान काटा गया। नवंबर में कुल 24,610 लोगों के खिलाफ कार्रवाई हुई। वहीं, यातायात नियम और संकेतकों का उल्लंघन करने पर 14,926, तेज रफ्तार वाहन चलाने वाले 630, आदेशों का पालन न करने वाले 5,439, तीन सवारी करने वाले 3,583, गलत नंबर प्लेट लगाने वाले 3,531, अन्य अपराध 988, बिना बीमा वाहन चलाने वाले 230, बिना ड्राइविंग लाइसेंस 462, नो इंट्री उल्लंघन 663, बिना सीट बेल्ट 522, वाहन चलाते समय मोबाइल प्रयोग 295, बिना परमिट वाहन 95 और ब्लैक फिल्म उपयोग करने वाले 88 लोगों के खिलाफ कार्रवाई हुई।
1.png)
15 चौराहों व तिराहों में किया सुधार
डीसीपी कमलेश दीक्षित ने बताया कि लोगों के आवागमन को सुगम बनाने के लिए 15 चौराहों व तिराहों का निरीक्षण कर सुधार किया गया। कुछ स्थानों में सुधार के लिए संबंधित विभाग को पत्र भेजा गया। महत्वपूर्ण चौराहों में अटल चौक, आईटी चौराहा, टेढ़ीपुलिया चौराहा और सुभाष/परिवर्तन चौराहा शामिल हैं।
1.png)
ग्रीन कॉरिडोर तैयार कर पहुंचाया अस्पताल
यातायात माह में आपातकालीन स्थितियों में तेजी से ग्रीन कॉरिडोर तैयार कर पीड़ितों को समय पर अस्पताल पहुंचाया गया। आपोलो मेडिक्स और केजीएमयू के डॉक्टरों के साथ कार्यशाला आयोजित कर हादसा होने की स्थिति में उपचार और जीवन रक्षा प्रणाली का प्रशिक्षण यातायात पुलिस को दिया गया। पूरे माह में अस्पतालों में डॉक्टरों और कर्मचारियों के साथ स्वास्थ्य जागरूकता रैली का आयोजन भी किया गया।
.png)
प्रदूषण फैलाने वाले 460 पर कार्रवाई
विशेष अभियान के तहत चौराहों और तिराहों पर जागरूकता अभियान चलाया गया। अत्यधिक ध्वनि और वायु प्रदूषण न करने के लिए वाहन चालकों और मालिकों को चेताया गया। अभियान में ध्वनि प्रदूषण करने वाले 220 और वायु प्रदूषण करने वाले 240 वाहन मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
यातायात माह में प्रमुख आयोजन व जागरूकता कार्यक्रम
266 स्कूल और कॉलेजों में कार्यशाला आयोजित कर 54,260 शिक्षक और छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया।
15 सरकारी व निजी संस्थाओं में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
63 चौराहों और तिराहों पर जागरूकता अभियान, पर्चे वितरण।
8 स्थानों पर स्कूली बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक।
जागरूकता के लिए विंटेज कार रैली और अन्य संस्थाओं द्वारा बाइक रैली।
दूरदर्शन, ऑल इंडिया रेडियो, रेडियो मिर्ची, फीवर एफएम, सिनेमा घर, एलसीडी पैनल और स्मार्ट सिटी चौराहों पर सिस्टम के माध्यम से जनजागरूकता।
