Goa Nightclub Case: गोवा लाए जाएंगे नाइटक्लब के सह-मालिक अजय गुप्ता, आज होगी पूछताछ
पणजी। दिल्ली से हिरासत में लिए गए ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइटक्लब के चार मालिकों में से एक अजय गुप्ता को बुधवार को गोवा लाया जाएगा, जहां उससे आगजनी की घटना के संबंध में पूछताछ की जाएगी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। गोवा के इस नाइटक्लब में आग लगने से 25 लोगों की जान चली गई थी।
गुप्ता के खिलाफ उस समय ‘लुकआउट सर्कुलर’ (एलओसी) जारी किया गया था, जब गोवा पुलिस की एक टीम उसे दिल्ली स्थित उसके आवास पर ढूंढने में विफल रही थी। अधिकारी ने बताया, ‘‘बाद में हमने उसे दिल्ली में हिरासत में ले लिया।’’ उन्होंने बताया कि गुप्ता को गोवा लाने की औपचारिकताएं पूरी होने के बाद गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘गुप्ता को पूछताछ के लिए बुधवार को गोवा लाया जाएगा।’’
गोवा के अरपोरा स्थित नाइट क्लब के दो मुख्य मालिक सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा छह दिसंबर की रात को हुई घटना के बाद थाईलैंड के फुकेत भाग गए थे। उनके खिलाफ इंटरपोल का ‘ब्लू कॉर्नर नोटिस’ जारी किया गया है। इसके अलावा, पुलिस के अनुसार नाइट क्लब के एक अन्य मालिक सुरिंदर कुमार खोसला के खिलाफ एलओसी जारी किया गया है जो ब्रिटिश नागरिक है।
पुलिस ने अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें नाइट क्लब के मुख्य महाप्रबंधक राजीव मोदक, महाप्रबंधक विवेक सिंह, बार प्रबंधक राजीव सिंघानिया, गेट प्रबंधक रियांशु ठाकुर और कर्मचारी भरत कोहली शामिल हैं। उत्तर गोवा के अरपोरा में छह नवंबर की आधी रात को ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइट क्लब में आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गयी थी।
