Lucknow Green Corridor: नये रूट पर फर्राटा भरेंगे वाहन, मात्र 5 मिनट में पहुंचेंगे समतामूलक से निशातगंज, ग्रीन कॉरिडोर से जुड़ेगा बसंतकुंज-नैमिष नगर
लखनऊ, अमृत विचार : लखनऊ विकास प्राधिकरण का समतामूलक चौराहे से निशातगंज तक ग्रीन कॉरिडोर 10 दिन में तैयार हो जाएगा। इस नए रूट पर 15 दिसंबर से वाहन फर्राटा भरेंगे और पांच मिनट में दोनों तरफ से आना जाना होगा। उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने मंगलवार को परियोजना का निरीक्षण करके तय समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। उपाध्यक्ष ने बताया कि आईआईएम रोड से किसान पथ के बीच लगभग 57 किमी लंबे ग्रीन कॉरिडोर का निर्माण कराया जा रहा है। जोकि शहर के विकास को नयी रफ्तार देगा।
द्वितीय चरण में समतामूलक चौराहे से निशातगंज के मध्य लगभग 130 करोड़ की लागत से तीन अहम विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। इसमें 45 करोड़ की लागत से 240 मीटर लंबा और 24 मीटर चौड़ा कुकरैल 6-लेन ब्रिज बनवाया जा रहा है। वहीं, कुकरैल से निशातगंज के मध्य 40 करोड़ से 1.10 किलोमीटर लंबा और 18 मीटर चौड़ा बंधा व सड़क निर्माण का कार्य करवाया जा रहा है। इसी तरह 240 मीटर लंबे और 24 मीटर चौड़े निशातगंज 6-लेन ब्रिज का निर्माण 45 करोड़ रुपये की लागत से कराया जा रहा है।
पूरे स्ट्रेच में कुकरैल व निशातगंज पर दो रोटरी का निर्माण भी चल रहा है। सभी कार्यों का निरीक्षण करके 10 दिन में काम पूरा करने के निर्देश दिये हैं और 15 दिसंबर से इस नये रूट पर वाहन फर्राटा भर सकेंगे। इस मौके पर अधिशासी अभियंता अजीत सिंह एवं मनोज सागर, सहायक अभियंता भगत सिंह एवं अतुल मिश्रा, सहायक उद्यान अधिकारी कर्ण सिंह एवं मोहम्मद इमरान समेत अन्य अधिकारी रहे।
आरओबी व बंधे का निर्माण भी तेजी पर
मुख्य अभियंता नवनीत शर्मा ने बताया कि ग्रीन कॉरिडोर के तहत निशातगंज से हनुमान सेतु, हनुमान सेतु से डालीगंज और डालीगंज से पक्का पुल के मध्य ब्रिज, आरओबी व बंधे का निर्माण भी कराया जा रहा है। उपाध्यक्ष ने इस रूट में कराये जा रहे निर्माण व विकास कार्यों का भी निरीक्षण किया, जिसमेें कार्य की गति संतोषजनक पायी गयी। उपाध्यक्ष ने निर्देश दिये कि ग्रीन कॉरिडोर के निर्माण के समानांतर हॉर्टीकल्चर व सौंदर्यीकरण के कार्य भी साथ-साथ करवाये जाएं।
बसंतकुंज से नैमिष नगर को जोड़ेगा ग्रीन कॉरिडोर
लखनऊ विकास प्राधिकरण की बीकेटी के सीतापुर-रैथा रोड पर प्रस्तावित नैमिष नगर योजना आईआईएम रोड स्थित बसंतकुंज योजना से जुड़ेगी। बेहतर रोड कनेक्टिंग के लिए ग्रीन कॉरिडोर के तहत 24 मीटर चौड़ी रोड बनाई जाएगी। यह प्रस्ताव 5 दिसंबर को बोर्ड बैठक में स्वीकृति के लिए रखा जाएगा। प्राधिकरण ने अपनी नैमिष नगर, वरुण विहार, आईटी सिटी और वेलनेस सिटी विकसित करने के लिए जमीन पर कब्जा लेना शुरू कर दिया है। योजनाओं का लेआउट 5 दिसंबर को प्रस्तावित बोर्ड बैठक में रखने की तैयारी है।
इसमें खास बसंतकुंज से नैमिष नगर योजना को बेहर रोड कनेक्टिंग देना प्रस्ताव भी रखा जाएगा। इसके लिए ग्रीन कॉरिडोर परियोजना से 24 मीटर चौड़ी सड़क बनेगी। इसका लेआउट भी तैयार कर लिया है। बसंतकुंज और नैमिष नगर दोनों ही एलडीए की आवासीय योजना हैं। ग्रीन कॉरिडोर से दोनों योजनाओं में लोगों का आना जाना आसान हो जाएगा। बेहतर रोड कनेक्टिंग से दोनों योजनाओं का विस्तार होगा। आवागमन में सुविधा से संपत्तियों की मांग और बिक्री बढ़ेगी। यह योजना न सिर्फ आवासीय जरूरतों को पूरा करेगी, बल्कि एक पूर्ण विकसित उपनगर के रूप में सामने आएगी।
