लखनऊ में 4 मंजिला मकान में आग का तांडव: दीवार तोड़कर किया रेस्क्यू, डेढ़ घंटे मशक्कत से बाद फायर फाइटर्स ने पाया काबू
लखनऊ, अमृत विचार: चिनहट के मटियारी चौराहा स्थित चार मंजिला मकान के भूतल पर स्थित अवस्थी स्वीट हाउस के बगल में जनरल स्टोर की दुकान में मंगलवार देर रात आग लग गयी। कुछ ही देर में आग की लपटें और धुआं निकलने लगा। चीखपुकार सुनकर ऊपर रहने वाला परिवार और पीछे हाॅस्टल में रहने वाले छात्र-छात्राएं बाहर आ गए। इस दौरान मकान के अंदर दो लोग फंस गए।
पुलिस ने दीवार का एक हिस्सा तोड़कर दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। सूचना मिलते ही इंदिरानगर, विभूतिखंड, हजरतगंज व टेल्को से चार गाड़ियां मंगवायी गयी। दमकलकर्मियों ने टीम में बंटकर राहत कार्य शुरु किया। खबर लिखे जाने तक आग लगभग बुझायी जा चुकी थी।
बताया जा रहा है कि मटियारी चौराहे पर नरेंद्र अवस्थी, अवधेश अवस्थी व दो अन्य भाइयों का चार मंजिला मकान है। मकान के भूतल पर नरेंद्र का जनरल स्टोर और अवधेश का अवस्थी स्वीट हाउस है। ऊपर के फ्लोर पर चारों भाई परिवार संग रहते हैं। रोजाना की तरह व्यापारी दुकानें बंद करवाकर घर चले गए थे। देर रात करीब 11:30 बजे जनरल स्टोर में आग लग गयी। कुछ ही मिनटों में आग तेजी से फैली और अन्य सामान को अपनी चपेट में ले लिया।
आग की लपटें व धुएं का गुबार देख लोगों ने शोर मचाना शुरु किया। पीड़ित परिवार व अन्य ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। असफल होने पर दमकल को सूचना दी। जानकारी मिलते ही इंदिरानगर व गाजीपुर से दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग को बेकाबू होती देख टेल्को व हजरतगंज फायर स्टेशन से भी एक-एक गाड़ी बुला ली गयी।
इस दौरान आग ने अगल-बगल की दुकान को अपनी चपेट में लेना शुरु कर दिया। इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्रा व उनकी टीम ने मकान के एक तरफ की दीवार को तोड़कर अंदर फंसे दो लाेगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इसके बाद पुलिस ने टीमों में बंटकर राहत कार्य शुरु किया। शुरुआती पड़ताल में आग की वजह शार्ट सर्किट बतायी जा रही है।
