यूपी में नया गुरुकुल युग: 8000 न्याय पंचायतों तक पहुंचेगा CM अभ्युदय मॉडल

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन पर आधारित ‘आधुनिक गुरुकुल मॉडल’ उप्र. में शिक्षा के क्षेत्र में परिवर्तन की मिसाल बन रहा है। द्वितीय चरण में सीएम अभ्युदय विद्यालयों के विस्तार की योजना लागू है, जबकि तृतीय चरण में इन्हें 825 निकायों और चौथे चरण में 8000 न्याय पंचायतों तक ले जाने का लक्ष्य है।

प्रदेश के सभी 18 मंडलों में स्थापित अटल आवासीय विद्यालय श्रमिक परिवारों, अनाथ बच्चों और मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के लाभार्थियों को पूरी तरह निःशुल्क आवासीय शिक्षा उपलब्ध करा रहे हैं। यहां सीबीएसई आधारित पाठ्यक्रम के साथ स्मार्ट क्लास, लैब और आधुनिक खेल सुविधाएं उपलब्ध हैं। शिक्षकों और प्राचार्यों के अनुसार, इन विद्यालयों ने कमजोर वर्ग के बच्चों के जीवन में आश्चर्यजनक बदलाव ला दिए हैं। शिक्षा के माध्यम से समाज सशक्त बनाने की दिशा में यह मॉडल राज्य के भविष्य को मजबूत आधार दे रहा है।

संबंधित समाचार