Bareilly: शादी में हर्ष फायरिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार, फरार तीन की तलाश
बरेली, अमृत विचार। शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करने वाले आरोपी को मंगलवार को सिरौली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि मुकदमे में नामजद तीन आरोपी अभी फरार चल रहे है। पुलिस की कई टीमे उनकी तलाश में लगी हुई है।
सुभाषनगर थाना क्षेत्र के सिठौरा से रविवार रात सिरौली थाना क्षेत्र के गांव शिवपुरी में बरात गई थी। इसी बीच अरविंद ने हर्ष फायरिंग कर दी। जिसमें सड़क पार खड़े रिजवान निवासी सिठौरा के माथे में गोली लगने से उसकी मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने अरविंद, तसलीम, यासीन, राशिद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरु कर दी थी। मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी अरविंद कस्बा सिरौली बगिया चौराहे पर खड़ा है।
सूचना पर सिरौली थानाध्यक्ष विनोद सिंह अपनी टीम और एसओजी के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होने अरविंद को मौके से गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि जिस तमंचे से उसने फायरिंग की थी वह पिपरिया रामनगर तिराहे के पास झाड़ियों में छुपा दिया है। उसके बाद पुलिस ने आरोपी के बताए स्थान से तमंचा बरामद किया। आरोपी ने बताया कि वह कक्षा 12 तक पढ़ा है। वर्तमान में एक गैस एजेंसी पर काम करता है। पुलिस मुकदमे में नामजद अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अंशिका वर्मा ने बताया कि हर्ष फायरिंग करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया गया है। आरोपी के पास से तमंचा भी बरामद हुआ है। अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमे दबिश दे रही है।
