PCTS का वित्त मंत्री और महापौर ने किया शुभारंभ, कहा- क्षेत्र को बनाएगा स्वच्छ, कूड़ा प्रबंधन में लाएगा सुधार
महापौर बोलीं- स्वच्छ रैंकिंग में पहला स्थान हासिल करना लक्ष्य
लखनऊ, अमृत विचार : लाला लाजपत राय वार्ड के आखिलापुर क्षेत्र में पोर्टेबल कॉम्पैक्टर ट्रांसफर स्टेशन (पीसीटीएस) का शुभारंभ मंगलवार को वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना और महापौर सुषमा खर्कवाल ने किया। इस सुविधा से क्षेत्र में कचरा प्रबंधन व्यवस्था पहले से अधिक वैज्ञानिक, नियंत्रित और पर्यावरण अनुकूल होगी और खुले में बना पड़ाव घर खत्म होगा।वित्त मंत्री ने कहा कि लखनऊ आज स्मार्ट शहर बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।
नगर निगम की स्वच्छता व्यवस्था में हो रहा आधुनिक परिवर्तन देश के लिए एक मॉडल बन सकता है। महापौर ने कहा कि लखनऊ ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024–25 में देश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है और आगामी सर्वेक्षण में पहला स्थान प्राप्त करने के लक्ष्य की दिशा में निगम तेजी से कार्य कर रहा है। विधायक डॉ. नीरज बोरा एवं पार्षद राघव राम तिवारी के साथ अपर नगर आयुक्त नम्रता सिंह, डॉ. अरविंद कुमार राव, जोन 3 के जोनल अधिकारी आकाश कुमार, एलएसए के प्रोजेक्ट हेड अभय रंजन, एसके शर्मा, नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
