Kanpur : चोरियों का जल्द पुलिस करेगी खुलासा, व्यापारियों ने पुलिस आयुक्त को दिया ज्ञापन, मिला आश्वासन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। सर्दी बढ़ने के साथ ही शहर में चोरी की घटनाएं भी बढ़ गई है, बीते दो दिनों में गोविंद नगर में लाखों रुपये के मोबाइल व जनरलगंज कपड़ा बाजार में लाखों रुपये की चोरी और पूर्व में हुई चोरी की घटनाओं का खुलसा न होने पर मंगलवार को व्यापारियों ने गुस्सा जाहिर किया और व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने पीड़ित व्यापारियों के साथ पुलिस आयुक्त को पांच सूत्री ज्ञापन दिया।

पुलिस आयुक्त रघुवीर लाल को ज्ञापन देकर भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेश मिश्र ने कहा कि सात दिसंबर को गोविंद नगर में मोबाइल की दुकान में लाखों रुपये की मोबाइल की चोरी और आठ दिसंबर को कपड़ा बाजार जनरलगंज में लाखों की चोरी से व्यापारियों में दहशत है। चोरी की घटनाओं से बाहर के व्यापारियों का शहर आना कम हो जाता है, जिससे व्यापार प्रभावित होता है।

संगठन के जिला वरिष्ठ महामंत्री मनीष गुप्ता सलोने ने कहा कि बाजारों में शाम के समय उच्च अधिकारियों के नेतृत्व में पैदल मार्च किया जाए। जिला महामंत्री राजकुमार भगतानी ने कहा कि उत्तर के साथ दक्षिण क्षेत्र की बाजारों में शाम व रात्रि के समय पिकेट ड्यूटी बढ़ाई जाए। जिला युवा अध्यक्ष आशीष मिश्र ने कहा कि पुलिस व व्यापारियों के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए क्षेत्रीय बाजारों के व्यापारियों के साथ एसीपी स्तर की बैठक की जाए।

जिला संयुक्त महामंत्री केके गुप्ता व जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीरज शुक्ला ने कहा कि यशोदानगर व नौबस्ता आदि क्षेत्रों में भी पिकेट ड्यूटी के साथ गस्त बढ़ाई जाए। वहीं, पीड़ित व्यापारी कानपुर मोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज बलेचा ने कहा कि दुकान में हुई लाखों रुपये की मोबाइल चोरी की घटना में स्पष्ट रूप से चोर दिख रहे हैं। घटना का जल्द खुलासा किया जाए।

व्यापारियों की बात सुन पुलिस आयुक्त ने घटनाओं का जल्द खुलासा करने का आश्वासन दिया। बाजारों मे गस्त बढ़ाने के अतिरिक्त पुलिस व्यापारियों की समन्वय मीटिंग करने को कहा। इस दौरान जिला कोषाध्यक्ष विजय गुप्ता गोरे, अब्दुल वहीद, राजेश आहूजा, अतहरुद्दीन, मनोज विश्वकर्मा, अरविन्द गुप्ता, सुनील तुली, आशीष गोयल, मुकेश बोदानी, सुशील वाधवानी, पुष्पेंद्र चौहान आदि रहे।

संबंधित समाचार