Moradabad: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने देहरादून में परीक्षा में गड़बड़ी की खबरों का किया खंडन

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड 27 नवंबर से सीईएन 8/2024 के तहत लेवल-1 भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट एक सुरक्षित और कड़ी निगरानी में आयोजित कर रहा हैं। 2 दिसंबर को देहरादून में आईक्रिएट साल्यूशन टेस्ट सेंटर पर परीक्षा की दूसरी शिफ्ट में एक उम्मीदवार द्वारा नकल के प्रयास का मामला सामने आया है।

रेलवे प्रशासन ने कुछ मीडिया रिपोर्ट्स को लेकर कहा कि देहरादून क्षेत्र की भर्ती प्रक्रिया में लेवल 1 के प्रश्न पत्र में गड़बड़ी की खबर प्रकाशित की गई थी। रिक्रूटमेंट बोर्ड ने मीडिया में प्रकाशित खबरों का खंडन किया है। जिनमें लेवल-1 के प्रश्न पत्र में गड़बड़ी का सुझाव दिया गया है। बताया कि देहरादून के एक सेंटर में परीक्षा के दौरान सीसीटीवी निगरानी में विवेक नाम का एक उम्मीदवार बार-बार अपने पास रखी एक पर्ची को देखता हुआ मिला। परीक्षा अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसके पास से एक हाथ से लिखी पर्ची बरामद की। पूछताछ में उम्मीदवार ने कबूल किया कि यह पर्ची उसे टेस्ट सेंटर के बाहर किसी व्यक्ति ने दी थी, जिसने उसे यह विश्वास दिलाया था कि इसमें सही जवाब हैं।

बरामद पर्ची में केवल 1 से 4 तक के अंक लिखे थे और परीक्षा से उसका कोई लेना-देना नहीं था, क्योंकि प्रश्न और उत्तर के विकल्प हर उम्मीदवार के लिए अलग-अलग और रैंडम तरीके से भरे जाते हैं। ऐसी पर्ची से कोई फायदा नहीं हो सकता था, जिससे पता चलता है कि उम्मीदवार को बाहरी लोगों ने धोखा दिया था। प्रक्रियाओं का पालन करते हुए देहरादून के पटेल नगर पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामला पुलिस जांच के तहत है।

सुरक्षित तरीके से रखे जाते है प्रश्न पत्र
बोर्ड के अनुसार प्रश्न पत्र पूरी तरह से सुरक्षित तरीके से बनाए, स्टोर किए और दिए जाते हैं। मामला व्यक्तिगत दुर्व्यवहार को दर्शाती है, न कि परीक्षा प्रक्रिया में किसी भी तरह की सेंध को।

संबंधित समाचार