लखनऊ : डॉ. दिलीप होंगे सम्मानित, 2000 से अधिक दिव्यांगों को बना चुके हैं आत्मनिर्भर 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के प्रोफेसर दिलीप कुमार को आज राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से यह सम्मान डॉक्टर दिलीप को दिया जाएगा।

दरअसल, किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय स्थित पीएमआर विभाग के डॉक्टर दिलीप कुमार अपने 16 साल से अधिक के करियर में 2000 से अधिक दिव्यांग विशेष कर बच्चों को आत्मनिर्भर बना चुके हैं। डॉ. दिलीप पीएमआर विभाग के दूसरे संकाय सदस्य हैं जिन्हें दिव्यांगता के क्षेत्र में किए गए विशेष कार्य के लिए सम्मानित किया जा रहा है।

डॉ. दिलीप ने पुरस्कार मिलने पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से सम्मान मिलना गौरव की बात है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पुरस्कार मिलने से हौसला बढ़ता है

संबंधित समाचार