इंडोनेशिया के जकार्ता में बड़ा हादसा : कार्यालय भवन में लगी आग, 22 लोगों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

जकार्ता। इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में मंगलवार को एक कार्यालय भवन में आग लगने की घटना में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतकों में एक गर्भवती महिला भी शामिल है। मध्य जकार्ता स्थित कार्यालय की सात मंजिला इमारत को आग की लपटों ने अपनी चपेट में ले लिया, जिससे आसमान में धुएं का गुबार फैल गया और आस-पास रहने वाले लोगों तथा कर्मचारियों में दहशत फैल गई। 

मध्य जकार्ता के पुलिस प्रमुख सुसात्यो पुर्नोमो कोंड्रो ने बताया कि आग दोपहर के समय लगी और माना जा रहा है कि यह केमायोरन इलाके में स्थित इमारत की पहली मंजिल से शुरू हुई और बाद में अन्य मंजिलों तक फैल गई। कोंड्रो के मुताबिक, आग पर काबू पाने के लिए सैकड़ों कर्मियों और दमकल की 29 गाड़ियों को तैनात किया गया। आग लगने के कारणों की अब भी जांच की जा रही है।

कोंड्रो ने कई प्रत्यक्षदर्शियों का हवाला देते हुए बताया कि इमारत में स्थित कार्यालय के कई कर्मचारी दोपहर के भोजन के लिए बाहर गए हुए थे, तभी भंडारण और परीक्षण क्षेत्र में बैटरी में चिंगारी निकलने लगी। उन्होंने बताया कि इमारत को ड्रोन कंपनी के बिक्री और भंडारण कार्यालय के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। कोंड्रो के अनुसार, तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई गई। 

उन्होंने बताया कि इमारत से कम से कम 22 शव बरामद किए गए। कोंड्रो ने बताया कि मृतकों में सात पुरुष और 15 महिलाएं शामिल हैं, जिनमें से एक गर्भवती थी। उन्होंने बताया कि शवों की शिनाख्त के लिए उन्हें पूर्वी जकार्ता के पुलिस अस्पताल ले जाया गया है। 

घटना में जीवित बचे दिमित्री नामक शख्स ने स्थानीय टेलीविजन चैनल को बताया, “संदेह है कि शॉर्ट सर्किट या ड्रोन की बैटरी में थर्मल खामी के कारण कार्यालय में विस्फोट हुआ और आग लग गई।” उसने कहा, “ऊपरी मंजिलों पर मौजूद कुछ सहकर्मियों ने मदद की गुहार लगाते हुए छत पर जाकर बचने की कोशिश की।” 

संबंधित समाचार