Kanpur Zoo: कानपुर चिड़ियाघर में बच्चे एयर गन से शूटिंग का लुत्फ उठा सकेंगे
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर प्राणी उद्यान में बच्चों के लिए एयरगन से शूटिंग करने की व्यवस्था की गई है। अब बच्चे एयरगन से शूटिंग का मजा ले सकेंगे। इसी क्रम में चिड़ियाघर को हाईटेक करने की प्रक्रिया भी चल रही है। उसके अंदर की कई सड़कों को सुधारा गया है।
मंगलवार को द इण्डिया थर्मिट कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा कानपुर प्राणि उद्यान के अन्तर्गत आन्तरिक मार्गो का नवीनीकरण सीएसआर फण्ड से कराया गया जिसका उद्घाटन चिड़ियाघर के निदेशक डॉ. कन्हैया लाल एवं कंपनी सचिव सीएस दिवाकर दूबे एवं ने किया।
इस अवसर पर नवेद इकराम, क्षेत्रीय वन अधिकारी, प्रशासन फिरोज खॉन, क्षेत्रीय वन अधिकारी, संरक्षण, शादाब अहमद, वन्य जीव रक्षक, करन गौतम, वन दरोगा, इतू सचान, वन्य जीव रक्षक रविन्द्र तिवारी आदि प्रमुख रुप से मौजूद रहे।
