Lucknow News: बिजलीकर्मियों को दौड़ाया, थाने पर किया हंगामा, महिला गिरफ्तार
पति और देवर को पुलिस ने शांति भंग में किया बंद
लखनऊ, अमृत विचार: पारा के हंसखेड़ा स्थित गायत्रीपुरम कॉलोनी में सोमवार को नए मकान पर बिजली कनेक्शन जोड़ने पहुंचे बिजलीकर्मियों से दो बहनों ने गाली-गलौज की। विरोध करने पर दोनों ने पत्थर लेकर टीम को दौड़ा लिया। घबराये बिजलीकर्मी बिना काम किए लौट गए। इसके बाद चौकी और थाने पहुंचकर दोनों बहनों ने हंगामा किया। पुलिस ने आरोपी हिमांशी उर्फ मानसी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
गायत्रीपुरम निवासी व्यापार मंडल के वरिष्ठ महामंत्री हिमांशु कुमार गुप्ता ने बताया कि उन्होंने 19 नवंबर को कनेक्शन के लिए आवेदन करते हुए विभाग का एस्टीमेट भी जमा कर दिया था। दोपहर में कनेक्शन जोड़ने पहुंचे बिजली कर्मचारी को हिमांशी और आरती ने रोककर धमकाने के साथ व्यापार मंडल पदाधिकारियों से भी बहस शुरू कर दी। आरोप है कि दोनों पहले से लगे पोल से कनेक्शन देने के लिए व्यापारी से 80 हजार रुपये मांग रही थीं।
आरोप है कि दोनों ने छेड़छाड़ के फर्जी आरोप में फंसाने की धमकी दी। शिकायत के बाद दोनों बहनें हंसखेड़ा चौकी पहुंचीं और पुलिसकर्मियों से बहस करने के बाद चौकी के सामने मुख्य सड़क पर स्कूटी खड़ी कर जाम लगाकर बैठ गईं। यहां करीब दो घंटे तक हंगामा करती रहीं। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस उन्हें पारा थाने ले गई, जहां हिमांशी ने पति विनोद यादव व देवर आनंद यादव के साथ मिलकर मारपीट और हंगामा किया। महिला पुलिसकर्मियों से भी धक्का-मुक्की की।
इंस्पेक्टर सुरेश सिंह ने बताया कि हिमांशी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया, जबकि पति विनोद यादव और देवर का शांति भंग में चालान किया गया। इंस्पेक्टर ने बताया कि हिमांशी यादव 10 अक्टूबर को हंसखेड़ा निवासी अंकिता दुबे से सोने की चेन छीनने के मामले में भी आरोपी हैं। उसके खिलाफ पारा थाने में सात मामले दर्ज हैं।
