UP News: 60 पंचायतों ने नहीं कराया जीएसटी पंजीयन, जिला पंचायत राज ने दी आखरी चेतावनी
लखनऊ, अमृत विचार: ग्राम पंचायतों को जीएसटी जमा करना होगा। इसके लिए पंजीयन कराना अनिवार्य है। मंगलवार को जिला पंचायत राज अधिकारी जितेंद्र कुमार ने समीक्षा की तो करीब 60 ग्राम पंचायतों ने न आवेदन किए न ही आगे की प्रक्रिया।
समीक्षा में पाया कि कुल 491 ग्राम पंचायतों को जीएसटी पंजीयन के निर्देश दिए थे। इनमें 60 पंचायतों ने पहल नहीं की। इन पंचायतों के सचिव ने आवेदन नहीं किए तो किसी ने आवेदन करने के बाद आगे की प्रक्रिया नहीं की। जिला पंचायत राज अधिकारी ने नाराजगी जताते हुए 5 दिसंबर तक पंजीयन कराकर टीन नंबर लेने का मौका दिया है। इसके बाद कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। बताया कि बिना जीएसटी पंजीयन के पंचायतें भगतान नहीं कर पाएंगी।
