SIR में घुसपैठियों को करें बेनकाब... बोले CM योगी- सूची में शत-प्रतिशत शुद्धता में न बरतें कोई लापरवाही
मुख्यमंत्री ने गोरखपुर में भाजपा मंत्रियों-विधायकों और संगठन के साथ की समीक्षा
लखनऊ, अमृत विचार: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में मंगलवार को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर भाजपा मंत्रियों-विधायकों, जनप्रतिनिधियों और संगठन पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने घुसपैठियों को बेनकाब करने का निर्देश देते हुए कहा कि मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने के लिए बूथ स्तर तक सक्रियता बढ़ाएं। बैठक में जिलों से आई प्राथमिक रिपोर्ट की समीक्षा की गई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि घुसपैठिये किसी भी कीमत पर स्वीकार्य नहीं है। संसाधनों पर अधिकार नागरिकों का है, घुसपैठियों का नहीं है। उत्तर प्रदेश की सुरक्षा, सामाजिक संतुलन और सुदृढ़ कानून-व्यवस्था हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रदेश में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या एवं बांग्लादेशी घुसपैठियों के विरुद्ध सख्त और निर्णायक कार्रवाई प्रारम्भ की गई है। सभी नगरीय निकायों को संदिग्ध विदेशी नागरिकों की पहचान कर सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। सार्वजनिक संसाधनों पर अनधिकृत बोझ की सफाई भी आवश्यक है। योजनाओं के माध्यम से वंचितों को मिलने वाले लाभ को बंटने नहीं दिया जा सकता है। इसी उद्देश्य से दस्तावेज सत्यापन का विशेष अभियान चलाया जा रहा है और घुसपैठियों को चिह्नित कर उन्हें डिटेंशन केंद्रों में भेजा जा रहा है, ताकि अग्रिम कार्रवाई की जा सके। इसके लिए प्रत्येक मंडल में डिटेंशन केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं।
योगी ने कहा कि मतदाता सूची में एक भी फर्जी नाम नहीं रहना चाहिए और न ही किसी योग्य मतदाता का नाम छूटना चाहिए। उन्होंने जनप्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि वे बूथ समितियों के साथ नियमित संवाद रखें और बीएलओ से समन्वय कर सभी दावों-आपत्तियों की समयबद्ध निगरानी करें। बैठक में बताया गया कि जिन क्षेत्रों में मतदाता सूची में असमान वृद्धि या कमी पाई गई है, वहां विशेष जांच की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि संबंधित अधिकारी घर-घर सत्यापन सुनिश्चित करें। उन्होंने वोटर जोड़ने-हटाने की प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि 18 वर्ष पूरा कर चुके युवा मतदाताओं का अधिकतम पंजीकरण सुनिश्चित किया जाए। कॉलेजों और शैक्षणिक संस्थानों में विशेष अभियान चलाने के निर्देश भी दिए गए।
मुख्यमंत्री के प्रमुख निर्देश
• घुसपैठिये किसी भी कीमत पर स्वीकार्य नहीं
• संसाधनों पर अधिकार नागरिकों का है, घुसपैठियों का नहीं
• मतदाता सूची में फर्जी नाम न रहें, वास्तविक मतदाता न छूटें
• बीएलओ के कार्य की दैनिक समीक्षा
• संवेदनशील और सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष पड़ताल
• दावे-आपत्तियों के निस्तारण की सख्त मॉनिटरिंग
• नए मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए विशेष कैंप
बैठक में उठे मुद्दे
• शहरों में पते बदलने के कारण बड़ी संख्या में मतदाता सूची संशोधन
• ग्रामीण क्षेत्रों में बीएलओ की उपलब्धता और फील्ड वेरिफिकेशन
• संगठन–प्रशासन समन्वय को मजबूत करने की जरूरत
• संवेदनशील बूथों की अलग रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश
