100 करोड़ की नशीली सिरप तस्करी: बर्खास्त सिपाही आलोक-अमित को कोर्ट में देख भड़के वकील, मच गया हंगामा

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार : कफ सिरप कांड में मामले में बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह और अमित टमटा को मंगलवार को सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने सुनवाई के बाद आरोपियों की न्यायिक रिमांड बढ़ाते हुए 22 दिसंबर तक जेल भेज दिया।

इसके पहले आरोपियों को जेल से कोर्ट लाया गया, जहां उनके आने की खबर पाकर कई वकील आ गए और दोनों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, जिसके चलते भारी संख्या में पुलिस बल बुलाना पड़ा। पर्याप्त पुलिस बल के आने तक दोनों आरोपियों को जेल की गाड़ी से नीचे नहीं उतारा गया। बाद में कड़ी सुरक्षा के बीच आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया।

अभियोजन की ओर से अदालत को बताया गया कि करोड़ो रुपयों के इस कफ सिरप कांड में एसटीएफ ने कोडीन युक्त नशीली फेन्सेडिल कफ सिरप की तस्करी करने के आरोप में 27 नवंबर को अमित कुमार सिंह उर्फ अमित टमटा को गिरफ्तार किया और दो मोबाइल फोन, एक फॉर्च्यूनर कार, आधार कार्ड बरामद किए थे। आरोपी अमित टमटा पर आरोप है कि उसने सिंडिकेट के साथ मिलकर लखनऊ समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में 100 करोड़ की नशीली सिरप को खपाया है। इसके बाद एसटीएफ ने 2 दिसंबर को बर्खास्त एसटीएफ के सिपाही आलोक सिंह को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया था।

संबंधित समाचार