CBI के शिकंजे में बुरे फंसे रेलवे के मुख्य कार्यालय अधीक्षक, 3 साल में आय से 282% ज्यादा संपत्ति की जमा
लखनऊ, अमृत विचार : पूर्व मध्य रेलवे डीडीयू (मुगलसराय) के वरिष्ठ डीपीओ कार्यालय में तैनात मुख्य कार्यालय अधीक्षक संजय कुमार मिश्रा पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। यह कार्रवाई शिकायत की जांच करने के बाद सीबीआई ने की है। जांच में पाया गया कि मुख्य कार्यालय अधीक्षक ने तीन वर्ष के अंदर आय से 282 प्रतिशत अधिक की संपत्ति बनाई है। सीबीआई मामले की जांच कर रही है।
सीबीआई पुलिस उपाधीक्षक अरिजीत सिन्हा के मुताबिक, पूर्व मध्य रेलवे डीडीयू (मुगलसराय) के वरिष्ठ डीपीओ कार्यालय में तैनात मुख्य कार्यालय अधीक्षक संजय कुमार मिश्रा के खिलाफ 5 दिसंबर को लिखित शिकायत मिली। शिकायत थी कि 1 अप्रैल 2022 से 4 मार्च 2025 के बीच में संजय कुमार मिश्रा की अवैध रूप से आय बढ़ी है। तीन वर्ष के अंदर संजय मिश्रा ने अपने और पत्नी के नाम पर कुल 67,19,340.76 रुपये की संपत्ति अर्जित तैयार की। इस दौरान उनकी आय 20,71,917 रुपये की थी। अपनी आय के मुकाबले 11,91,166 रुपये व्यय किया। इस प्रकार उनके पास 58, 38,589 रुपये की संपत्ति पायी गई। जो उनके ज्ञात व वैध आय स्रोत से 281.79 प्रतिशत अधिक है। शिकायत की जांच की गई तो आरोप सही पाये गये। जांच रिपोर्ट के आधार पर सीबीआई ने सोमवार को एफआईआर दर्ज की है। मामले की जांच इंस्पेक्टर नितिन चौधरी को सौंपी गई है। राइट अट्रैक्टिव हैडिंग
