Lucknow Road Accident: बेकाबू कार ने बाइक समेत चार वाहनों को ठोका, दो दोस्तों की मौत
पुलिस ने चालक को पकड़ा, कार समेत अन्य वाहन कब्जे में
लखनऊ, बख्शी का तालाब, अमृत विचार: आईआईएम रोड पर सोमवार देर रात नशे में कार एसयूवी दौड़ा रहे चालक ने आरएस लॉन के पास बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक सवार दोनों युवक उछलकर लॉन के पास गिरे। भागने के चक्कर में अनियंत्रित एसयूवी खड़ी स्विफ्ट में भी ठोकर मारकर दोनों युवकों को कुचल दिया। टक्कर इतनी तेज थी कि स्विफ्ट कार पास खड़ी एक बस में जा भिड़ी। बस एक अन्य वाहन से भिड़ गयी। हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गई और स्विफ्ट सवार दो घायल हुए। सैरपुर पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुंचाया। हादसे के बाद आईआईएम रोड से भिठौली तिराहे तक भीषण जाम लग गया।
एसओ सैरपुर मनोज कुमार कोरी ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाले बाइक सवार की पहचान कुर्सी रोड गुडंबा गांव निवासी राजकुमार (37) और साथी मिथलेश कुमार (40) के रूप में हुई। दोनों इंटीग्रल विश्वविद्यालय के पास एक रेस्टोरेंट में कुक थे। देर रात दोनों साथी काम खत्म कर बाइक से घर लौट रहे थे। इस बीच आईआईएम रोड पर आरएस लॉन के पास एसयूवी सवार ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक सवार राजकुमार और मिथलेश उछलकर करीब 10 मीटर दूर लॉन के बाहर खड़ी स्विफ्ट कार के पास गिरे। भागने के चक्कर में एसयूवी चालक ने रफ्तार बढ़ायी। बेकाबू कार राजकुमार और मिथलेश को कुचलते हुए स्विफ्ट कार में तेज ठोकर मार दी।
.png)
टक्कर इतनी तेज थी कि स्विफ्ट कार सड़क किनारे खड़ी बस में टकरायी। बस की टक्कर की जद में पास में खड़ी महिंद्रा केयूवी भी आ गई। हादसे में मिथलेश, राजकुमार बुरी तरह घायल हो गए। हादसे में कार सवार भी दोनों युवक राजकमल मिश्रा और अभय मिश्रा घायल हुए। राहगीरों ने कार में फंसे दोनों युवकों को बाहर निकाला। डॉयल-112 पर सूचना मिलते ही सैरपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से चारों घायलों को ट्रामा सेंटर पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने मिथलेश और राजकुमार को मृत घोषित कर दिया, जबकि स्विफ्ट सवारों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। आरोपी एसयूवी चालक को हिरासत में ले लिया गया है। एसओ ने बताया कि आरोपी चालक हरदोई बालामऊ निवासी राजकमल मिश्रा उर्फ राज मिश्रा है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। चश्मदीदों ने बताया कि मदद के दौरान जब कार चालक को निकाला गया तो मुंह से शराब की दुर्गंध आ रही थी।
सड़क पर क्षतिग्रस्त वाहनों से लगा भीषण जाम
हादसे में दोनों कार और बाइक के परखच्चे उड़ गए। बस भी क्षतिग्रस्त हुई। चारों वाहन सड़क पर होने के कारण यातायात बाधित हो गया था। आईआईएम रोड से भिठौली तिराहे तक और उर्दू-फारसी विश्वविद्यालय पुलिस चौकी के आगे तक भीषण जाम लग गया। यह देख पुलिस ने आनन फानन क्रेन मंगवाई। क्षतिग्रस्त वाहनों को उठवाकर किनारे कराया। करीब ढाई घंटे बाद यातायात सामान्य हो सका।
परिवार में इकलौते कमाने वाले थे राजकुमार व मिथलेश
बेकाबू रफ्तार ने राजकुमार और मिथलेश की जान ले ली। दोनों अपने परिवार में इकलौते कमाने वाले थे। चचेरे भाई अवधेश कुमार गौतम ने बताया कि राजकुमार के परिवार पत्नी अनीता, तीन साल का बेटा और आठ साल की बेटी हैं। वहीं, मिथलेश के परिवार में पत्नी नीलम, दो बेटियां व एक बेटा हैं। पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव घर पहुंचे तो चींखपुकार मच गई। यह देख पड़ोसियों और रिश्तेदारों ने बच्चों को संभाला और परिजन को शांत कराया। परिवार वालों ने कार चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
