रामपुर : कोडीन युक्त सिरप बेचने में तीन और फर्म चिन्हित, होगी कार्रवाई
जांच के दायरे में आईं जिले में कई फर्म
रामपुर, अमृत विचार। कोडीन युक्त सिरप बेचने में तीन और फर्म चिन्हित की गई हैं। जिन पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है। जांच के दायरे में जिले की कई फर्म आ चुकी हैं। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की टीम 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा चुकी है। इसके अलावा एक फर्म का लाइसेंस निरस्त करने के लिए विभाग को पत्र लिखा गया है। इससे पहले बिक्री रिकॉर्ड नहीं दिखाने पर तीन फर्मों के लाइसेंस निरस्त हो चुके हैं।
जिले में कोडीन युक्त कफ सिरप बेचने वालों के खिलाफ औषधि विभाग निरंतर कार्रवाई कर रहा है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की टीम ने एक फर्म के संचालक से कोडीन युक्त सिरप का रिकार्ड मांगा था लेकिन, संचालक ने सिरप का रिकार्ड उपलब्ध नहीं कराया। इसके बाद औषधि निरीक्षक ने तीन दिन में बिक्री रिकार्ड दिखाने के लिए नोटिस जारी किया था। लेकिन नोटिस बेअसर रहा। इसके बाद हुई जांच में साफ हुआ कि फर्म संचालक ने 40 लाख रुपये के कोडीन युक्त सिरप खरीदा था। इसके बाद शहर के मोहल्ला राजद्वारा स्थित लता फार्मास्यूटिकल के संचालक हर्ष अग्रवाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई। इसके अलावा लाइसेंस निरस्त करने के लिए विभाग को पत्र लिखा है। औषधि निरीक्षक ने बताया कि 12 थोक दवा विक्रेताओं को नोटिस जारी कर कोडीन युक्त सिरप की बिक्री के अभिलेख तलब किए गए थे, लेकिन किसी ने बिक्री के अभिलेख नहीं दिखाए हैं। जिसके चलते सभी विक्रेताओं का लाइसेंस निरस्त करने के लिए विभाग को पत्र लिखा गया है। बताया कि शहर के तीन दवा विक्रेताओं ने 1.62 लाख कोडीन युक्त सिरप बिना बिल के बेच दिए। जिसके चलते थाना गंज में तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
चिकित्सक के पर्चे पर ही मिलना चाहिए कोडीन सिरप
जिला अस्पताल के फिजीशियन डॉ. देवेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि कोडीन सिरप का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह पर हल्के से मध्यम दर्द (जैसे चोट या ऑपरेशन के बाद) और सूखी खांसी से राहत पाने के लिए किया जाता है। खासकर जब पेरासिटामोल या आइबुप्रोफेन जैसी दवाएं काम न करें। बताया कि यह दस्त के इलाज में भी मदद करता है। लेकिन बच्चों के लिए अनुशंसित नहीं है और इसके दुरुपयोग की उच्च संभावना के कारण यह एक नियंत्रित दवा है और केवल डॉक्टर के पर्चे पर ही मिलनी चाहिए। कोडीन सीधे केंद्रीय तंत्रिका तंत्र पर काम करता है और मस्तिष्क और शरीर के बीच दर्द के संकेतों को भेजने वाले तंत्रिका तंत्र के तरीके को बाधित करके दर्द की अनुभूति को कम करता है। इसलिए कुछ लोग इसका दुरुपयोग करते हैं।
जिले में कोडीन युक्त सिरप बेचने वालों का सत्यापन किया जा रहा है। कोडीन युक्त सिरप बेचने में तीन और फर्म चिन्हित की गई हैं। जांच की जा रही है शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी। - मुकेश कुमार, औषधि निरीक्षक।
